Case Registered Against Elvish Yadav : जहरीले सांपों की तस्करी और रेव पार्टी! क्या कर गए एल्विश, अब खुद ही फांस लिया फंदा

Case Registered against Elvish Yadav - मशहूर यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव पर नोएडा पुलिस ने केस दर्ज किया है। एल्विश जहरीले सांपों की तस्करी करने और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी आयोजित करवाने का आरोप है। हालांकि, एल्विश ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

Case Registered against Elvish Yadav

एल्विश यादव पर मुकदमा

नोएडा: 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव बुरी तरह फंस गए हैं। एल्विश के खिलाफ नोएडा पुलिस ने केस दर्ज किया है। उनपर जहरीले सांपों की तस्करी करने और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी आयोजित करवाने का आरोप लगा है। उनके खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

20 मिलीलीटर जहर और 9 जिंदा सांप बरामदनोएडा पुलिस के एफआईआर के मुताबिक, एल्विश यादव पर सापों की तस्करी का आरोप है। आरोप है कि वे इसके जहर का इस्तेमाल करते हैं। आरोपियों के कब्जे से 20 मिलीलीटर जहर और 9 जिंदा सांप बरामद हुए हैं। इन सांपों में पांच कोबरा, दो दुमुही, एक अजगर और एक रेट स्नेक बताया जा रहा है। इतना ही नहीं ये भी कहा जा रहा है कि इन सांपों के जहर का पार्टी में इस्तेमाल किया जाता था। एल्विश यादव के अलावा अन्य आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। हालांकि, प्रकरण के संबंध में अभी एल्विश की ओर से प्रतिक्रिया आई है, जिसमें एल्विश इन आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं। उन्होंने, यूपी पुलिस से निष्पक्ष जांच करने की अपील की है।

सांसद मेनका गांधी की संस्था ने दर्ज कराया केस

एल्विश यादव पर सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल ने केस दर्ज कराया है। एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने उनपर एफआईआर कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि यूट्यूबर एल्विश यादव अन्य यूट्यूबर सदस्यों के साथ मिलकर स्नेक वेनम और जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराते हैं और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को आयोजन करते हैं, जिसमें विदेशी युवतियों को बुलाकर स्नेक वैनम और नशीले पदार्थों का सेवन कराते हैं। इसकी सूचना पर हमारे मुखबिर एल्विश यादव के संपर्क आए। एल्विश ने एक एजेंट का नंबर दिया, जिसका नाम राहुल है। मुखबिर ने राहुल से संपर्क करके पार्टी आयोजित करने के लिए बुलाया। वहीं,पुलिस की मदद से आरोपियों को पकड़ा।

इन आरोपियों में दिल्ली के राहुल, नारायण, टीटूनाथ, जयकरन और रविनाथ शामिल हैं। इन्होंने पूछताछ में कबूला है कि वे इन सांपों व स्नैक वेनम का इस्तेमाल अपनी रेव पार्टी में किया करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited