Case Registered Against Elvish Yadav : जहरीले सांपों की तस्करी और रेव पार्टी! क्या कर गए एल्विश, अब खुद ही फांस लिया फंदा
Case Registered against Elvish Yadav - मशहूर यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव पर नोएडा पुलिस ने केस दर्ज किया है। एल्विश जहरीले सांपों की तस्करी करने और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी आयोजित करवाने का आरोप है। हालांकि, एल्विश ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
एल्विश यादव पर मुकदमा
नोएडा: 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव बुरी तरह फंस गए हैं। एल्विश के खिलाफ नोएडा पुलिस ने केस दर्ज किया है। उनपर जहरीले सांपों की तस्करी करने और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी आयोजित करवाने का आरोप लगा है। उनके खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
20 मिलीलीटर जहर और 9 जिंदा सांप बरामदनोएडा पुलिस के एफआईआर के मुताबिक, एल्विश यादव पर सापों की तस्करी का आरोप है। आरोप है कि वे इसके जहर का इस्तेमाल करते हैं। आरोपियों के कब्जे से 20 मिलीलीटर जहर और 9 जिंदा सांप बरामद हुए हैं। इन सांपों में पांच कोबरा, दो दुमुही, एक अजगर और एक रेट स्नेक बताया जा रहा है। इतना ही नहीं ये भी कहा जा रहा है कि इन सांपों के जहर का पार्टी में इस्तेमाल किया जाता था। एल्विश यादव के अलावा अन्य आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। हालांकि, प्रकरण के संबंध में अभी एल्विश की ओर से प्रतिक्रिया आई है, जिसमें एल्विश इन आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं। उन्होंने, यूपी पुलिस से निष्पक्ष जांच करने की अपील की है।
संबंधित खबरें
सांसद मेनका गांधी की संस्था ने दर्ज कराया केस
एल्विश यादव पर सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल ने केस दर्ज कराया है। एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने उनपर एफआईआर कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि यूट्यूबर एल्विश यादव अन्य यूट्यूबर सदस्यों के साथ मिलकर स्नेक वेनम और जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराते हैं और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को आयोजन करते हैं, जिसमें विदेशी युवतियों को बुलाकर स्नेक वैनम और नशीले पदार्थों का सेवन कराते हैं। इसकी सूचना पर हमारे मुखबिर एल्विश यादव के संपर्क आए। एल्विश ने एक एजेंट का नंबर दिया, जिसका नाम राहुल है। मुखबिर ने राहुल से संपर्क करके पार्टी आयोजित करने के लिए बुलाया। वहीं,पुलिस की मदद से आरोपियों को पकड़ा।
इन आरोपियों में दिल्ली के राहुल, नारायण, टीटूनाथ, जयकरन और रविनाथ शामिल हैं। इन्होंने पूछताछ में कबूला है कि वे इन सांपों व स्नैक वेनम का इस्तेमाल अपनी रेव पार्टी में किया करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
निवेशकों के स्वागत के लिए तैयार MP, लंदन में 'फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश' कार्यक्रम में बोले CM मोहन यादव
Live Aaj Mausam Ka AQI 26 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली में पॉल्यूशन घोंट रहा दम, इन शहरों की हवा भी प्रदूषित
बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर मालगाड़ी बेपटरी, कई ट्रेनों पर पड़ा प्रभाव; रूट डायवर्ट
आज का मौसम, 26 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली एनसीआर में सर्द हुई रातें, तापमान में गिरावट से बढ़ी ठंड; जानें अपने शहर का मौसम
उन्नाव में 150 साल पुराना पुल गंगा नदी में समाया, जर्जर होने के कारण 3 साल से बंद था ब्रिज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited