Noida News: OYO में अनैतिक गतिविधियों की आशंका! UP पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई
नोएडा पुलिस ने ओयो' से संबद्ध होटलों में अनैतिक गतिविधियों को लेकर चेतावनी दी है। पुलिस का कहना है कुछ होटल ओयो के ब्रांड का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में यहां आने वाले गेस्ट की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। लिहाजा, इस पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
OYO में अनैतिक गतिविधियां की शंका
नोएडा: पुलिस ने गुरुवार को 'ओयो' से संबद्ध होटलों में अनैतिक गतिविधियां रोकने के लिए कहा है। कंपनी के मुताबिक,ओयो ब्रांड के तहत वर्तमान में दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 365 निजी कंपनियां संचालित हैं। एक अधिकारी ने कहा कि इस पहल के तहत ओयो के ब्रांड का अवैध रूप से उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही संबंधित होटलों को अपने परिसरों में सुरक्षा बढ़ाने का सुझाव दिया है।
ओयो रूम्स ब्रांड का गलत इस्तेमाल
नोएडा पुलिस और कंपनी के अधिकारियों एवं फ्रेंचाइजी लेने वालों के बीच आयोजित एक बैठक में पुलिस उपायुक्त (नोएडा) हरीश चंद्र ने कहा, "ओयो ने कई होटल व्यवसायियों को अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी देकर मजबूत बनाया है, जिससे उन्हें इस व्यवसाय का विस्तार करने में मदद मिली है। हालांकि, बहुत सारे होटल संचालक अवैध रूप से ओयो रूम्स ब्रांड का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नोएडा पुलिस करेगी सहयोग
सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने कहा कि आतिथ्य उद्योग नोएडा में अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। होटल कर्मचारी सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होते हैं। वो किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की पहचान कर रिपोर्ट कर सकते हैं।
वहीं, ओयो के चीफ मर्चेंट ऑफिसर अनुज तेजपाल ने कहा, हम इस सेमिनार के माध्यम से अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ सक्रिय कदम उठा रहे हैं। होटल उद्योग और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सहयोग से यहां आने गेस्ट को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
आज का मौसम, 20 January 2025 IMD Winter Weather Forecast Highlight: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, ठंड में ठिठुर रहे लोग, जानें कैसा रहेगा शहरों में मौसम का हाल
सनसनीखेज खुलासा: दिल्ली पुलिस का अधिकारी बनकर लगाया चूना, बेच डाली नोएडा प्राधिकरण की जमीन
सैफ अली को अस्पताल पहुंचाने वाला 'ऑटो ड्राइवर' बन गया 'हीरो'... मिला इतना इनाम
यूपी के बांदा में बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई, प्रधान और पत्रकार को गोली मारने वाले आरोपी गिरफ्तार
पढ़ाई बीच में छोड़ शुरू किया PW, शिक्षा की 'अलख' जगाकर ऑनलाइन एजुकेशन की पहचान बने 'सर'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited