नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने के बाद तीन शातिर गिरफ्तार; 62 मोबाइल बरामद

Noida Crime News: नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाशों को दबोचा, इस दौरान बाइक पर सवार बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने इनके पास से 2 अवैध तमंचे, 315 बोर, नालों में फंसे 2 खोखा कारतूस, 315 बोर व 2 जिंदा कारतूस, 315 बोर और चोरी की मोटरसाइकिल और 62 मोबाइल फोन बरामद किए-

मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

Noida Crime News: नोएडा पुलिस की सीआरटी टीम ने बड़ी करवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाशों को दबोचा है, जिनमें से दो बदमाश मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए हैं और एक बदमाश को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी किए गए 62 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 9 अक्टूबर को थाना फेस-2 नोएडा पुलिस, सीआरटी टीम दादरी मेन रोड़ पर चेकिंग कर रही थी।

पुलिस को देखकर भागने लगे बदमाश

इसी दौरान भंगेल की तरफ से आ रही बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रूके और ककराला की ओर भागने लगे। जिसपर पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल का पीछा किया और ककराला की तरफ चेकिंग कर रही पुलिस टीम को मोटरसाइकिल सवारों के बारे में अवगत कराया।

End Of Feed