अब नहीं बचेगा कबाड़ माफिया रवि काना और उसका साथी, नोएडा पुलिस ने घोषित किया इनाम

रवि काना और उसके एक साथी के खिलाफ बीटा-दो थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज है। इनकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त (प्रथम जोन) विद्या शंकर मिश्रा ने रविवार को 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

up police

उत्तर प्रदेश पुलिस

तस्वीर साभार : भाषा

नोएडा: कुख्यात अपराधी रवि काना और उसके साथी का खेल अब खत्म होने वाला है। ये दोनों पुलिस को लगातार चकमा दे रहे थे। लेकिन अब पुलिस ने इनके खिलाफ ऐसा चक्रव्यू तैयार किया है कि अब इनका बचना मुश्किल है। नोएडा पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में फरार कुख्यात कबाड़ माफिया रवि काना और उसके एक अन्य साथी महकी नागर की गिरफ्तारी पर रविवार को 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

रवि काना और उसके एक साथी के खिलाफ बीटा-दो थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने अदालत में उनके खिलाफ घर कुर्क करने की कार्रवाई के लिए भी अर्जी दी है।

पुलिस ने इनकी 200 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है

आपको बता दें कि पुलिस ने काना और उसके साथियों की करीब 200 करोड़ रुपये की संपत्ति भी कुर्क की है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर-39 में रवि काना और उसके साथियों के खिलाफ एक युवती से सामूहिक बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज है। इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

दोनों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम

उन्होंने आगे बताया कि इन अपराधियों में दादूपुर गांव निवासी रवि काना उर्फ़ रवि नागर तथा महकी नागर उर्फ़ महकर फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त (प्रथम जोन) विद्या शंकर मिश्रा ने रविवार को 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited