नोएडा पुलिस का कमाल, फरीदाबाद से 25 मिनट में पहुंचाई किडनी; मरीज को मिली नई जिंदगी

नोएडा पुलिस ने एक बार फिर से कमाल कर दिया है। फरीदाबाद से महज 25 मिनट में ग्रीन कॉरिडोर की मदद से किडनी पहुंचाई है। इससे एक मरीज को नई जिंदगी मिल पाई।

फाइल फोटो।

Noida News: नोएडा पुलिस ने एक बार फिर से अपनी तत्परता का परिचय दिया है। एक गंभीर मरीज़ को नई जिंदगी देने के लिए नोएडा पुलिस ने फरीदाबाद से एक किडनी को महज 25 मिनट में नोएडा के यथार्थ हॉस्पिटल पहुंचाया। नोएडा पुलिस के इस कमाल की हर तरफ तारीफ हो रही है।

तैयार किया गया ग्रीन कॉरिडोर

बता दें कि इसके लिए पुलिस ने शहर में एक ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया और एम्बुलेंस को एस्कॉर्ट करते हुए हॉस्पिटल पहुंचाया। दरअसल, इस किडनी को हॉस्पिटल में एक घंटे के अंदर पहुंचाना था, लेकिन नोएडा पुलिस ने अपनी तत्परता से इसे 25 मिनट में ही पहुंचा दिया।

मरीज को मिली नई जिंदगी

यथार्थ हॉस्पिटल ने इसके लिए नोएडा पुलिस का आभार व्यक्त किया है। हॉस्पिटल प्रशासन ने कहा कि पुलिस की मदद से मरीज़ को नई जिंदगी मिल पाई है। इससे पहले भी ग्रीन कॉरिडोर की मदद से कई मरीजों की जान बचाई जा चुकी है।

End Of Feed