Noida Crime: पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, बिना नंबर प्लेट की कार और हथियार भी बरामद
Noida Crime: नोएडा में पुलिस ने चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट कार को देखकर उसे रुकने का इशारा किया। वहां से भागने की कोशिश में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार
Noida Crime: उत्तर प्रदेश के नोएडा में थाना फेस 3 में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना नोएडा फेस 3 के टीपीनगर चौराहे पर चेकिंग के दौरान घटी, जब पुलिस ने बिना नंबर प्लेट वाली एक कार को रुकने का इशारा किया। लेकिन कार चालक पुलिस के इशारे पर रुकने की बजाए वहां से भागने की कोशिश करते हुए नजर आए। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपियों का पीछा किया और मुठभेड़ में गिरफ्तार किया।
पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार तीन बदमाश
पुलिस ने शक के आधार पर उनका पीछा किया और कार सवारों ने गढ़ी गोल चक्कर की दिशा में भागने का प्रयास किया। जब पुलिस पार्टी ने उन्हें घेर लिया, तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिससे तीनों बदमाश घायल हो गए। घायलों की पहचान लक्की उर्फ काकसी राठौर (28), सौरभ चौहान (22) और सत्यम यादव (19) के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से तीन तमंचे .315 बोर, छह जिन्दा कारतूस .315 बोर, तीन खोखा कारतूस .315 बोर और एक बिना नंबर प्लेट की कार बरामद की है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इन तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना फेस 3 में पहले से मुकदमा दर्ज है और ये उस मामले में नामजद वांछित आरोपी थे।
पुलिस ने उनकी आपराधिक गतिविधियों का पता लगाते हुए अन्य विधिक कार्रवाई भी शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक लक्की उर्फ काकसी राठौर जिला जालौन का रहने वाला है, सौरभ चौहान जिला अलीगढ़ का रहने वाला है, और सत्यम यादव जिला पीलीभीत का रहने वाला है। पुलिस ने इन बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है और उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रही है।
(इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

Ranchi: भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, जांघ में लगी गोली

Bhopal: कार में किसका था 52 KG सोना-11 करोड़ रुपये, आज हुआ बड़ा खुलासा; ED की रडार पर कौन-कौन?

Crime: मुंबई एयरपोर्ट पर कूड़ेदान में मिली नवजात शिशु की डेडबॉडी, CCTV खंगाल रही पुलिस

Pratapgarh Road Accident: लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर भीषण एक्सीडेंट, डंपर और कार की टक्कर से 5 लोगों की मौत; 2 घायल

CM योगी का विमान बीच हवा में हुआ खराब, आगरा में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited