हाईटेक होगी नोएडा पुलिस, 32 नए पीआरवी हुए शामिल, दंगाइयों का बच पाना होगा मुश्किल

Noida News: नोएडा कानूनी व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 16 चार पहिया और 16 दो पहिया पीआरवी वाहनों को हरी झंडी दिखाई। यह पीआरवी वाहन कैमरा व अन्य आधुनिक तकनीकों से लैस है।

नोएडा पुलिस में शामिल हुए 32 नए पीआरवी वाहन

Noida News: नोएडा पुलिस को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर 32 नए पुलिस रिस्पांस व्हीकलों यानी पीआरवी वाहनों मिले हैं। ये कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहायक साबित होंगे। बता दें कि पीआरवी वाहन आधुनिक तकनीकों और कैमरा फीचर से लैस है। पीआरवी वाहनों को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सूरजपुर पुलिस लाइन में गुरुवार को आयोजित स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आइए अब आपको इसके पीआरवी वाहन के बारे में विस्तार से बताएं -

नए पीआरवी वाहन अब और आधुनिक

जानकारी के अनुसार, नोएडा पुलिस में शामिल हुए नए वाहन में पैन-टिल्ट-जूम यानी पीटीजेड कैमरा लगा हुआ है। ये घटनास्थल और उसके आसपास की फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। बताया जा रहा है कि ये कैमरा उन परिस्थितियों में सबसे अधिक मददगार साबित होगा, जहां दंगा आदि जैसी घटनाएं होती हैं। इन कौमरों में कैद फोटो और वीडियो के माध्यम से दंगाइयों की पहचान करना आसान होगा और उन पर सख्त कार्रवाई की जा सकेगी। नए पीआरवी से जनता को मिलने वाली सेवाओं में भी सुधार हो जाएगा। वह खुद को सुरक्षित महसूस कर पाएंगे। नए पीआरवी में न केवल कैमरा, बल्कि सैमसंग कंपनी आईपैड, 5G स्मार्ट मोबाइल और वायरलेस सेट आदि भी उपलब्ध है। इसके अलावा इन वाहनों में हूटर, लाउड हेलर, फ्लैसर लाइट भी है।

लखनऊ कंट्रोल रूम से होगी निगरानी

पीआरवी वाहन से कानून व्यवस्था बनाना आसान होगा, लेकिन इस वाहन की सबसे खास बात यह है कि इसकी सीधी निगरानी राजधानी लखनऊ के कंट्रोल रूम से भी की जा सकती है। इसका अर्थ ये है कि नोएडा में होने वाली घटनाओं को लखनऊ कंट्रोल रूम में भी मॉनिटर किया जा सकता है। इससे नोएडा में होने वाली घटनाओं पर बेहतर नजर बनाए रखी जा सकेगी और हर मिनट की जानकारी पुलिस मुख्यालय के पास होगी।

End Of Feed