Noida News: नोएडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दबोचे 4 शातिर चोर, 20 से ज्‍यादा मामलों का खुलासा

Noida News: नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के चार ऐसे शातिर चोरों को दबोचने में सफलता पाई है, जो नोएडा के अलावा पूरे दिल्‍ली-एनसीआर में वारदात को अंजाम देता था। इन आरोपियों ने 20 से ज्‍यादा वारदात कबूल की है।

नोएडा पुलिस ने दबोचे 4 शातिर चोर, इतने मामलों का खुलासा।

मुख्य बातें
  1. चारों आरोपियों पर पहले से दर्ज है 14 चोरी व लूट के मामले
  2. आरोपियों ने पूछताछ में कबूले चोरी के कई बड़े मामले
  3. आरोपियों के पास से पुलिस ने बरामद की चोरी की दो बाइक

Noida News: नोएडा पुलिस को एक बड़े चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस टीम ने 4 ऐसे लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो नोएडा के साथ ही पूरे दिल्‍ली-एनसीआर में चोरी व लूट की वारदात को अंजाम देते थे। इसके अलावा दूसरे शहरों में भी यह गिरोह चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। इन आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस ने करीब 20 वारदातों का खुलासा करने में सफलता पाई है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी बेहद शातिर अपराधी हैं और इन पर एनसीआर में पहले से ही करीब 14 चोरी व लूट के मुकदमे दर्ज हैं। चारों आरोपियों को पूछताछ की गई जिसके बाद इन आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

संबंधित खबरें

सेक्टर-113 के थानाध्यक्ष शरद कांत ने बताया कि, ये सभी आरोपी संगठित रूप से चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। यह गिरोह इस समय ज्‍यादातर नोएडा में अलग-अलग जगहों पर वारदात को अंजाम दे रहा था। यह सभी आरोपी नोएडा के अलग-अलग हिस्‍सों में रहते और वारदात के समय ही आपस में मिलते। इनकी पहचान इंतजार अली, अतुल, प्रवेज और श्रीकांत के रूप में हुई है। इस गैंग में कई अन्‍य आरोपी भी शामिल हैं। जिनकी पुलिस टीम तलाश कर रही है। जल्‍द ही उन्‍हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

संबंधित खबरें

सेक्टर-119 के पास से ट्रैप लगाकर दबोचा

संबंधित खबरें
End Of Feed