Noida News: धनतेरस-दिवाली को लेकर नोएडा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, बंद की गई कई सड़कें, कई के बदले रूट

Noida News: धनतेरस, दिवाली और भाई दूज जैसे त्योहारों को ध्यान में रखते हुए नोएडा पुलिस ने यातायात प्रबंधन को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। निर्देशों के अनुसार गौतम बुद्ध नगर शहर क्षेत्र में कुछ सड़कों को बंद किया तो कुछ के बदले रूट।

Noida Police issued Traffic Advisory regarding Dhanteras-Diwali

नोएडा पुलिस ने आगामी त्योहारों को देखते हुए जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

Noida News: धनतेरस, दिवाली और भाई दूज जैसे आगामी त्योहारों की भीड़ को देखते हुए नोएडा पुलिस ने यातायात निर्देश लागू कर दिए हैं। लागू यातायात निर्देशों के अनुसार गौतम बुद्ध नगर शहर क्षेत्र में कुछ सड़कों को बंद किया गया है तो वहीं वैकल्पिक मार्गों की रूपरेखा की पेशकश की गई है।

यातायात निर्देशों के अनुसार आगामी त्योहारों को लेकर शहर के विभिन्न बाजार जैसे अट्टा मार्केट, सेक्टर 18, जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल, ब्रह्मपुत्र मार्केट, इंदिरा मार्केट, सेक्टर 27, सेक्टर 28, लॉजिक्स मॉल सिटी सेंटर, होशियारपुर, शॉप्रिक्स मॉल, सेक्टर 37, बॉटनिकल गार्डन, कस्बा कासना, दादरी समेत कई अन्य स्थानों पर यातायात भीड़ भाड़ की संभावनाएं है।

ये भी पढ़ें - Noida News: नोएडा प्राधिकरण का बड़ा दिवाली ऑफर, अगर नहीं चुका पाए हैं बिजली-पानी का बिल तो ये स्‍कीम करेगी मदद

नोएडा के ये क्षेत्रों है नो पार्किंग जोन में

इससे अतिरिक्त सेक्टर 18 की मार्केट, डीएलएफ मॉल, जीआईपी मॉल, गार्डन्स गैलेरिया मॉल और आस-पास की सड़कों के साथ कई क्षेत्रों को नो पार्किंग जोन में रखा गया है। त्योहारों के दिनों में इन स्थानों पर पार्क किए वाहनों को हटाया जाएगा और साथ ही वाहनों को पार्क करने वाले लोगों को ट्रैफिक नियमों के अनुसार दंडित भी किया जाएगा।

इसमें अतिरिक्त जानकारी देते हुए नोएडा पुलिस ने कहा कि अट्टा मार्केट, इंदिरा मार्केट, ब्रह्मपुत्र मार्केट, डीएलएफ मॉल, सिटी सेंटर मॉल, गुरुद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया मॉल, सेक्टर 18 मल्टी पार्किंग और अन्य स्थानों के अंदर निर्दिष्ट पार्किंग क्षेत्रों में दैनिक यात्री और विजिटर्स अपने वाहन पार्क कर सकते हैं।

किन क्षेत्रों में डावर्जन रूट होगा लागू

नोएडा पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार आगामी त्योहारों पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गौतम बुद्ध नगर में कई डायवर्जन रूट लागू किए गए हैं। ये रूप खासकर बाजार क्षेत्रों में लागू किए गए हैं। गौतम बुद्ध नगर लागू इन डायवर्जन रूट की बात करें तो ये अट्टा मार्केट, सेक्टर 27 मार्केट, इंदिरा मार्केट, जीआईपी मॉल, गार्डन्स गैलेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया, सेंटर स्टेज मॉल, शॉप्रिक्स मॉल, सेक्टर 18 मार्केट के आसपास, लॉजिक्स सिटी सेंटर मॉल, बॉटनिकल गार्डन और होशियारपुर के पास होंगे। मुख्य तौर पर ये ऐसे क्षेत्र है जहां भारी यातायात देखा जाता है। सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डायवर्जन रूट बनाए गए हैं। इसके अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसान चौक, सूरजपुर, जगत फार्म, परी चौक, कासना और दादरी कस्बों सहित अन्य स्थानों पर डायवर्जन रहेगा।

पुलिस ने जनता से सहयोग का किया आग्रह

नोएडा पुलिस ने जनता को धनतेरस, दिवाली और भाई दूज की बधाई देते हुए त्योहारों के दौरान असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी। यातायात को त्योहारों के दिन भी सुचारू रूप से चले इसके लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मी ड्यूटी पर रहेंगे। ट्रैफिक को सुविधाजनक बनाए रखने के लिए नोएडा पुलिस ने जनता से सार्वजनिक सहयोग के लिए प्रोत्साहित किया है। इसके साथ ही ट्रैफिक संबंधी किसी भी चिंता और सहायता के लिए लोग ट्रैफ़िक हेल्पलाइन 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited