Noida Pollution: बढ़ते प्रदूषण को लेकर जिले में आने वाले गाड़ियों के लिए एडवाजरी जारी, देख लें किन पर बंदिश

Noida Traffic Advisary: दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण जहर बना हुआ है, लोगों को भारी दिक्कतें पेश आ रही हैं ऐसे में नोएडा पुलिस ने जिले में आने वाले गाड़ियों के लिए एडवाजरी जारी की है।

air pollution in noida

दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण जहर बना हुआ है

दिल्ली एनसीआर प्रदूषण की मार झेल रहा है, नोएडा में स्मॉग का भारी असर दिख रहा है जिसके चलते एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) बेहद ही खराब कैटेगरी में बना हुआ है, ऐसे में सांस के मरीजों के साथ बच्चों और बुजुर्गों को खासी दिक्कतें पेश आ रही हैं और लोगों का घर से बाहर निकलना मुहाल हो रहा है।
वहीं इन दिक्कतों को देखते हुए नोएडा पुलिस भी एक्टिव है और इस बारे में आवश्यक कदम उठा रही है, प्रदूषण की रोकथाम के लिए नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने एडवाइजरी जारी की है।

जान लें गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा जारी एडवाइजरी-

  • सभी वाहन चालक यातायात की दृष्टि से बने हॉट स्पॉट वाले मार्ग से जाने के बजाय वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें
  • सभी वाहन चालक अपने वाहनों को सार्वजनिक मार्ग पर खड़ा न कर निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ा करें
  • स्वच्छ पर्यावरण प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए वाहन चालक को प्रदूषण प्रमाण-पत्र अपडेट रखना होगा, वाहनों का प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण-पत्र अनिवार्य
  • गौतमबुद्ध नगर में भारी/मध्यम मालवाहक वाहन बिल्डिंग मैटिरीयल का सामान जैसे कि बालू, रेत आदि ढक कर और पानी का छिड़काव करके ले जाएंगे
  • निजी वाहनों के बजाय आमजन अगर संभव हो तो अधिक से अधिक सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करें
  • 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पैट्रोल वाहनों के संचालित पाए जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई
  • सलाह है कि गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में सभी वाहन चालक यातायात सिग्नल पर रुकते समय अपने वाहन का इंजन ऑफ कर लें
  • सलाह है कि छोटी दूरी तय करने के लिए साइकिल का प्रयोग करें

आफलाइन क्लासेज 10 नवंबर के बाद होंगे शुरू

नोएडा ने एक नोटिस जारी की है, जिसमें उसने कहा है कि प्री स्कूल से लेकर कक्षा 9वीं तक के बच्चों के लिए फिजिकल क्लासेस बंद की जाती हैं। अब आफलाइन क्लासेज 10 नवंबर के बाद शुरू होंगे। दिल्ली एनसीआर में खराब वायु प्रदूषण और भी गंभीर होता जा रहा है, खराब वायु गुणवत्ता अनेकों स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का कारण बन सकती है, ऐसे में जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, नोएडा ने 7 नंवबर 2023 को एक अहम नोटिस जारी किया और फिजिकल क्लासेस के निलंबन करने का आदेश दिया।

AQI 400 के पार

वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI दिल्ली एनसीआर में 400 से ज्यादा हो गया है यानी 400 से ज्यादा एक्यूआई का मतलब है गंभीर स्थिति। बता दें, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान स्टेज 4 लागू किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited