Noida News: नोएडा पुलिस का बाल श्रम के खिलाफ बड़ा अभियान , 15 बच्चों को किया रेस्क्यू
Noida News: नोएडा पुलिस की मानव तस्करी रोधी इकाई ने बाल श्रम को रोकने के लिए एक अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत पुलिस ने फर्निचर मार्केट, ढाबों और अन्य स्थानों पर काम कर रहे 15 बच्चों को रेस्क्यू किया है।
नोएडा पुलिस का बाल श्रम के खिलाफ बड़ा अभियान
Noida News: उत्तर प्रदेश में नोएडा में कई स्थानों पर आपने बच्चों को काम करते हुए देखा होगा। भारत में बाल श्रम को अपराध माना जाता है। लेकिन फिर भी आपको भोजनालयों, फर्नीचर मार्केट, कपड़ा मार्केट, चाय की दुकान, होटल व कई अन्य स्थानों पर बच्चे काम करते दिख जाएंगे। न कोई इसके खिलाफ सवाल खड़े करता है और न ही शिकायत करता है। बाल श्रम को रोकने के लिए नोएडा पुलिस ने एक अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत पुलिस ने बाल श्रम को रोका और बाल श्रम में फंसे बच्चों को रेस्क्यू किया। बता दें कि बाल श्रम केवल बच्चों को भोजनालय और मार्केट में काम करवाने तक ही नहीं है। कई बार ये बच्चे मानव तस्करी जैसे अपराध करने वाले लोगों का भी शिकार बन जाते हैं। बच्चों के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए पुलिस विभाग की मानव तस्करी रोधी इकाई ने इस अभियान की शुरुआत की।
बाल श्रम के खिलाफ नोएडा पुलिस का बड़ा कदम
पुलिस विभाग की मानव तस्करी रोधी इकाई गैर सरकारी संगठन ‘सहयोग (केयर फॉर यू)’ और ‘यंग इंडिया’ के समन्वय से बाल श्रम कर रहे बच्चों को रेस्क्यू करने का कार्य कर रही है। पुलिस की इस टीम ने अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल की। उन्होंने सेक्टर 49, बरौला, सेक्टर 76 श्रेत्र के होटलों, ढाबों, फर्नीचर और अन्य बाजारों में बाल श्रम में लगे 15 बच्चों को बचाया है। पुलिस ने बच्चों के परिवार से मुलाकात की और उन्हें समझाने का प्रयास किया कि वह इस प्रकार से अपने बच्चों का जीवन बर्बाद न करें। अपने बच्चों को शिक्षित करें न कि छोटी उम्र में उनसे काम करवाएं। पुलिस ने बच्चों की शिक्षा के लिए परिवार को प्रोत्साहित किया।
इनपुट - भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 10 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: देश में मौसम के अलग-अलग रंग, कहीं बारिश या धूप तो कहीं तेज ठंड, जानें अपने शहर का वेदर
कानपुर में कोचिंग संचालक की घिनौनी करतूत, नीट की छात्रा को बनाया बंधक; छह महीने तक किया गैंगरेप
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
Mangaluru News: शख्स ने पत्नी और बच्चे को उतारा मौत के घाट, फिर ट्रेन से कटकर दी जान; कुछ ही घंटों में खत्म हुआ परिवार
Live Aaj Mausam Ka AQI 10 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली में प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, बिहार की हवा में भी घुला जहर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited