New Year 2025: नशे में धुत लोग भी सुरक्षित पहुंचेगे घर, नोएडा पुलिस करेगी खास इंतजाम

नोएडा में नए साल की पूर्व संध्या पर शराब पीकर मौज मस्ती करने वाले लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए पुलिस कैब की व्यवस्था करेगी। इसके लिए पुलिस बार और रेस्तरां संचालकों की मदद लेगी। साथ ही शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी भी की जाएगी।

सांकेतिक फोटो

New Year Eve in Noida: साल 2025 शुरू होने में बस कुछ घंटे बचे हैं। नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग बार और रेस्तरां जाते हैं। यहां लोग मौज-मस्ती करते हैं और शराब भी पीते हैं। अत्यधिक नशे में धुत होने पर इन्हें वापस घर पहुंचने में समस्या होती है। ऐसे लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए नोएडा पुलिस ने इस बार खास इंतजाम किया है। नए साल की पूर्व संध्या पर नशे में धुत लोगों को सुरक्षित घर भेजने के लिए पुलिस कैब की व्यवस्था करेगी। नोएडा पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए पूरे नोएडा में तीन हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक पर नजर बनाए रखने के लिए 6000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन इस्तेमाल होंगे।

नशे में धुत लोगों के लिए कैब सेवा

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार नए साल की पूर्व संध्या पर शराब पीकर मौज-मस्ती करने वाले लोगों के लिए नोएडा पुलिस ने बार व रेस्तरां मालिकों के साथ मिलकर कैब और ऑटो सेवाएं उपलब्ध कराई हैं। जिससे नशे की हालत में भी सुरक्षित अपने घर पहुंच सकें। नोएडा के डीसीपी राम बदन सिंह ने कहा कि हमने नए साल की पूर्व संध्या को आनंददायक और सुरक्षित बनाने के लिए तैयारी की है। इसके लिए ड्रोन निगरानी, विशेष कैब और ऑटो सेवा सहित सुरक्षा के उपाय लागू किए गए हैं। साथ ही बार और रेस्तरां संचालकों के साथ मिलकर अत्यधिक नशे में धुत लोगों को घर पहुंचने में भी मदद की जाएगी।

End Of Feed