New Year 2025: नशे में धुत लोग भी सुरक्षित पहुंचेगे घर, नोएडा पुलिस करेगी खास इंतजाम
नोएडा में नए साल की पूर्व संध्या पर शराब पीकर मौज मस्ती करने वाले लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए पुलिस कैब की व्यवस्था करेगी। इसके लिए पुलिस बार और रेस्तरां संचालकों की मदद लेगी। साथ ही शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी भी की जाएगी।
सांकेतिक फोटो
New Year Eve in Noida: साल 2025 शुरू होने में बस कुछ घंटे बचे हैं। नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग बार और रेस्तरां जाते हैं। यहां लोग मौज-मस्ती करते हैं और शराब भी पीते हैं। अत्यधिक नशे में धुत होने पर इन्हें वापस घर पहुंचने में समस्या होती है। ऐसे लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए नोएडा पुलिस ने इस बार खास इंतजाम किया है। नए साल की पूर्व संध्या पर नशे में धुत लोगों को सुरक्षित घर भेजने के लिए पुलिस कैब की व्यवस्था करेगी। नोएडा पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए पूरे नोएडा में तीन हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक पर नजर बनाए रखने के लिए 6000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन इस्तेमाल होंगे।
नशे में धुत लोगों के लिए कैब सेवा
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार नए साल की पूर्व संध्या पर शराब पीकर मौज-मस्ती करने वाले लोगों के लिए नोएडा पुलिस ने बार व रेस्तरां मालिकों के साथ मिलकर कैब और ऑटो सेवाएं उपलब्ध कराई हैं। जिससे नशे की हालत में भी सुरक्षित अपने घर पहुंच सकें। नोएडा के डीसीपी राम बदन सिंह ने कहा कि हमने नए साल की पूर्व संध्या को आनंददायक और सुरक्षित बनाने के लिए तैयारी की है। इसके लिए ड्रोन निगरानी, विशेष कैब और ऑटो सेवा सहित सुरक्षा के उपाय लागू किए गए हैं। साथ ही बार और रेस्तरां संचालकों के साथ मिलकर अत्यधिक नशे में धुत लोगों को घर पहुंचने में भी मदद की जाएगी।
ये भी पढ़ें - UP Police का सालाना रिपोर्ट कार्ड जारी, 7 साल में एनकाउंटर में ढेर किए 217 क्रिमिनल; इतने पुलिसकर्मियों को मिली शहादत
पब-रेस्तरां में हेल्पडेस्क पर रहेगी पुलिस
नए साल की पूर्व संध्या पर सुरक्षा बना रखने के लिए भीड़भाड़ वाले इलाको जैसे जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया मॉल, एडवांट मॉल और स्पेक्ट्रम मॉल पर भारी सुरक्षा तैनाती की जाएगी। लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए कई मॉल, पब और रेस्तरां में हेल्पडेस्क पर पुलिस तैनात रहेगी। साथ ही किसी भी इंमरजेंसी स्थिति से निपटने के लिए मॉल और व्यस्त इलाकों में एंबुलेंस सेवाएं और महिला सुरक्षा हेल्प डेस्क की भी तैनाती की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited