Breast Milk Bank in Noida: शहरवासियों के लिए अच्छी खबर, यहां खुलने जा रहा है ब्रेस्ट मिल्क बैंक, हर बच्चे को मिल सकेगा मां का दूध
PGICH Noida: नोएडा में ब्रेस्ट मिल्क बैंक खोलने की योजना पर काम चल रहा है। यह ब्रेस्ट मिल्क बैंक पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ (पीजीआईसीएच) में एक निजी संस्था के सहयोग से खोला जाएगा। इस बैंक में माताओं को स्तनपान संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। नवजात बच्चों के दूध दान करने के लिए जागरूक भी किया जाएगा।
नोएडा के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ में नवजात शिशुओं के लिए ब्रेस्ट मिल्क खोलने की योजना (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- नोएडा के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ में खुलेगा ब्रेस्ट मिल्क बैंक
- बैंक में माताओं को दी जाएगी स्तनपान कराने संबंधी जानकारी
- आने वाले छह महीने में ब्रेस्ट मिल्क बैंक हो जाएगा शुरू
बता दें कि, ब्रेस्ट मिल्क बैंक की ओर से नई और स्तनपान कराने वाली माताओं की सभी चिंताओं को दूर करने का काम होगा। माताओं द्वारा उपयोग किए जाने वाले ब्रेस्ट पंप भी बैंक में उपलब्ध होंगे। डॉक्टरों ने कहा कि बैंक में माताओं को यह भी सिखाया जाएगा कि अपने बच्चों को दूध पिलाने के लिए दूध को कैसे निकाला जाता है।
पूरे देश में हैं केवल 15 से 20 मिल्क बैंकपीजीआईसीएच की न्यू बॉर्न केयर यूनिट प्रभारी डॉ. रुचि राय ने बताया कि, छह महीने की उम्र तक के सभी बच्चों के लिए विशेष स्तनपान कराया जाना आवश्यक होता है। यह कुपोषण को रोकने का काम करता है। इसके बारे में जागरूकता का स्तर पूरी आबादी में बेहद निराशाजनक है। कई महिलाओं को यह गलतफहमी होती है कि उनके बच्चे के लिए फॉर्मूला या अन्य दूध स्तन के दूध से बेहतर होता है। डॉ. रुचि राय के मुताबिक, एक निजी संस्था के सहयोग से लैक्टेशन सपोर्ट यूनिट की पहले स्थापना की जा रही है। इसके बाद ब्रेस्ट मिल्क शुरू किया जाएगा। डॉ. राय ने कहा कि, तमाम कोशिशों के बावजूद पूरे देश में करीब 15 से 20 मिल्क बैंक ही हैं।
इस तरह से होगा ब्रेस्ट मिल्क बैंक में दूध स्टोरपीजीआईसीएच की न्यू बॉर्न केयर यूनिट प्रभारी डॉ. रुचि राय के मुताबिक, ब्रेस्ट मिल्क बैंक में जो महिलाएं दूध दान करेंगी उनकी सेहत की जांच की जाएगी। इस जांच में सभी संक्रामक बीमारियों के साथ अन्य पहलुओं की जांच होगी। ऐसा करने के बाद दूध को स्टोर किया जाएगा। दूध को माइनस 20 डिग्री सेल्सियस पर रखा जाएगा। बता दें कि, दूध छह महीने तक खराब नहीं होता है। इसके लिए कई तरह की अत्याधुनिक मशीनों का उपयोग किया जाएगा। इसके बाद जरूरतमंद नवजात बच्चों को यह दूध उपलब्ध कराया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि, निजी संस्थान के निदेशक संतोष कुमार क्रालेटी ने गुरुवार को पीजीआईसीएच के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. आरके गुप्ता (सेवानिवृत्त) से ब्रेस्ट मिल्क बैंक के संबंध में पूरा विवरण देने के लिए मुलाकात की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 14 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
मेरठ एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में इनामी बदमाश सोनू मटका ढेर, दिल्ली डबल मर्डर केस में था वांटेड
Ganga Expressway पर बड़ा अपडेट, 66 प्रतिशत काम हुआ पूरा; जानें कब शुरू होगा एक्सप्रेसवे
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में भारतीय संस्कृति का भव्य प्रदर्शन, तमिलनाडु की जनता को योगी का आमंत्रण
बिहार में शीतलहर जारी, इस दिन से ठंड और दिखाएगी तेवर; IMD ने बताया कबसे बदलेगा हवाओं का रुख
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited