लोगों ने आखिर क्यों रामलीला मैदान में 300 बोरी कूड़ा इकट्ठा किया; वजह जान करेंगे तारीफ
नोएडा को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए प्राधिकरण ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शनिवार को बड़ा अभियान चलाया। इस अभियान में नोएडा प्राधिकरण की पूरी टीम के अलावा करीब 500 सहभागियों ने हिस्सा लिया। अभियान के जरिए सेक्टर-62 स्थित रामलीला मैदान के खाली भूखंड से 250 से 300 बोरियां कूड़े से भर गई।-
नोएडा रामलीला मैदान में 300 बोरी कूड़ा इकट्ठा
Noida: नोएडा प्राधिकरण ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शनिवार को बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान सेक्टर-62 रामलीला मैदान को साफ किया गया और यहां से करीब 300 बोरी कूड़ा इकट्ठा हुआ। इस कूड़े को वैज्ञानिक पद्धति पर निस्तारण करने के लिए सेक्टर-80 स्थित एमआरएफ सेंटर भेजा गया है। इस अभियान में नोएडा प्राधिकरण की पूरी टीम के अलावा करीब 500 सहभागियों ने हिस्सा लिया। अभियान के जरिए सेक्टर-62 स्थित रामलीला मैदान के खाली भूखंड से 250 से 300 बोरियां कूड़े से भर गई।
नोएडा में स्वच्छता को लेकर अभियान
प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने कहा कि सभी लोग अपने- अपने स्तर से नोएडा को स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर-1 बनाने के लिए सहयोग दें। उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी संगठन और आम लोगों का धन्यवाद किया। एसीईओ संजय खत्री ने स्वच्छता को लेकर चल रहे प्राधिकरण के कामकाज की जानकारी लोगों को दी।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Today: राजस्थान में बदला मौसम, बारिश से तापमान में गिरावट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
नोएडा को सुंदर-स्वच्छ बनाने की अपील
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह अपना कूड़ा स्वयं पृथक-पृथक करें और कूड़े को पांच अलग-अलग जगह सुखा, गिला, सेनेट्री, घरेलू खतरनाक और ई-बेस्ट में दें। कार्यस्थल से प्राधिकरण के अधिकारियों और अन्य वालिएंटर्स ने लोगों से शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने की अपील की। इस अभियान के प्लानिंग और स्वच्छता हस्ताक्षर अभिान नान दिया गया और लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई ।
पांच श्रेणी में अलग करें कूड़ा
एसीईओ ने बताया कि शहर के करीब 21 सेक्टर से अलग-अलग पांच श्रेणी में कूड़ा लोग दे रहे हैं। लोगों से मिलने के बाद पृथक-पृथक कूड़े को प्लांट तक ले जाया जा रहा है। शहर में 100 आवासीय सेक्टर हैं जिनमें लोग रह रहे है। अधिकारियों का कहना है कि बाकी जगह भी लोगों को कूड़े को अलग- अलग देने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत गांवों से कूड़ा लेने में हो रही है।
ये भी पढ़ें - शर्मनाक: जान जोखिम में डालकर चलते टैंकर पर चढ़कर पानी लेने को मजबूर दिल्ली
अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी
अधिकारियों का कहना है कि हर शनिवार को अलग-अलग अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी। डीडीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एनपी सिंह ने प्राधिकरण की स्वच्छता के प्रति इस पहल की सराहना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि सप्ताह के हर शनिवार को नोएडा के अन्य स्थानों पर भी प्लॉगिंग अभियान चलाया जाएगा जिससे शहर को और भी स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा, गंगा में पलटी नाव; तीन की मौत, कई लापता
Gorakhpur News: धार्मिक स्थलों पर सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश, महाराष्ट्र के सात जेबकतरे गिरफ्तार
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, PM मोदी ने CM योगी से ली जानकारी Video
महाराष्ट्र के लातूर में बर्ड फ्लू, दर्जनों कौओं की मौत; प्रशासन ने उठाए एहतियाती कदम
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited