नोएडा में रोडवेज बस ने स्कूटी सवार युवकों को रौंदा, चारों घायल अस्पताल में भर्ती, ड्राइवर फरार

​Noida Road Accident: नोएडा सेक्टर-62 गोलचक्कर के पास एक रोडवेज बस ने स्कूटी सवार चार युवकों को रौंद डाला। चारों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें से एक की हालत गंभीर है। वहीं बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

नोएडा में बस और स्कूटी की टक्कर

मुख्य बातें
  • बिना हेलमेट के थे स्कूटी सवार युवक
  • बस और स्कूटी को घटनास्थल से हटावाया गया
  • चारों घायलों को फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती

Noida Road Accident: नोएडा में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। सेक्टर 62 में एक रोडवेज बस ने स्कूटी सवार युवकों को रौंद डाला। जिसके बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इस हादसे में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि रोडवेज बस की टक्कर में रोड पर चल रहे कई लोगों को भी चोट आई है। घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर-58 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद सेक्टर-62 गोलचक्कर पर हंगामा

यह घटना रविवार सुबह 5:45 बजे के करीब की है। स्कूटी पर चार लोग सवार थे, जिन्हें तेज रफ्तार उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस ने टक्कर मार दी। सेक्टर-58 के थानाध्यक्ष ने बताया कि रोडवेज बस दिल्ली रूट की है और सुबह गोलचक्कर के पास यह हादसा हुआ। स्कूटी सवार युवकों ने हेलमेट नहीं बना पहना हुआ था। जिस कारण गिरने से उनके सिर पर चोट लग गई और वे बेहोश हो गए। चारों घायलों को इलाज के लिए फोर्टिस हॉस्पिटल लाया गया है। इस हादसे के बाद सेक्टर-62 गोलचक्कर पर हंगामा मच गया।

End Of Feed