गौतमबुद्धनगर के डीएम ने जारी किया आदेश, 21-22 सितंबर को 12वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद

Noida Schools Closed: जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से जारी किए गए पत्र के मुताबिक, नर्सरी से कक्षा 12 तक के स्कूलों में 21 सितंबर व 22 सितंबर को पूरी तरह से अवकाश रहेगा। विद्यालयों को ऑनलाइन मोड में चलाने का आदेश दिया गया है।

Schools Closed

नोएडा में 22 सितंबर को बंद रहेंगे स्कूल

Noida Schools Closed: गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने 21 और 22 सितंबर को जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। गौतम बुद्ध नगर के जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से जारी किए गए पत्र के मुताबिक, नर्सरी से कक्षा 12 तक के स्कूलों में 21 सितंबर से 22 सितंबर को पूरी तरह से अवकाश रहेगा। इस दौरान विद्यालयों को ऑनलाइन मोड पर चलाने का आदेश जारी किया गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया है कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 और मोटो जीपी रेस इवेंट को देखते हुए डीएम की ओर से अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश यह सभी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों पर लागू होगा। बता दें, यूपी ट्रेड शो का आयोजन 21 से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा एक्सपो सेंटर में और मोटो जीपी इवेंट 22 से 24 सितंबर तक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होगा।

आदेश का कड़ाई से हो पालन

जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा है कि 21 व 22 सितंबर को स्कूल बंद रखने के आदेश का कड़ाई से पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया, जिला मजिस्ट्रेट की ओर से 21 सितंबर को दोपहर 2 बजे के बाद भारी भीड़ की संभावना जताई गई है। ऐसे में छात्रों को कोई असुविधा न हो और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे, इसके लिए अवकाश घोषित किया गया है। आदेश का पालन न करने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited