Noida Schools, Colleges: दिल्ली-एनसीआर में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी, ओमिक्रॉन सबवैरिएंट के तुलना में अधिक संक्रामक होने की वजह से जारी हुई एडवाइजरी

Noida Schools, Colleges: कोविड से पीड़ित होने वालों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी हो रही है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भी कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, इसलिए नोएडा के स्कूलों और कॉलेजों को छात्रों, शिक्षकों और स्कूल के अन्य कर्मचारियों के लिए कुछ नियम जारी किए गए हैं, जिनके ​बारे में जानना बेहद जरूरी है।

दिल्ली-एनसीआर में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी (i-stock)

Noida Schools, Colleges : COVID भारत ने आज 14 अप्रेल, 2023 को 11,109 नए कोविड केसेज दर्ज किए, पिछले पांच दिनों से तेजी से आंकड़े बढ़ रहे हैं। 13 अप्रेल को देश में 10,158 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 12 अप्रेल को यह संख्या 7,830 थी। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र का भी हाल कुछ अच्छा नहीं है। इसलिए नोएडा के स्कूलों और कॉलेजों को छात्रों, शिक्षकों और स्कूल के अन्य कर्मचारियों के लिए मास्क अनिवार्य करने के लिए कहा गया है। इस संबंध में गौतम बुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आधिकारिक आदेश के बाद शासनादेश दिया गया है।

संबंधित खबरें

मास्क के बिना प्रवेश नहीं

संबंधित खबरें

इस आदेश में कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों, मॉल, सिनेमा हॉल और सार्वजनिक परिवहन में फेस मास्क पहनना अनिवार्य है। जिसने मास्क नहीं पहना होगा उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed