Noida Sector 18, Atta Market Closing Day : नोएडा में बाजार जाने से पहले जान लें साप्ताहिक बंदी की योजना, जानिए किस दिन बंद रहेंगे कौन से बाजार

Noida Sector 18, Atta Market Closing Day and Timings: गौतमबुद्ध नगर प्रशासन की ओर से पूरे जिले के बाजारों में साप्ताहिक बंदी का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसका सख्ती से पालन करने का निर्देश जारी किया गया है। नोएडा के प्रमुख बाजारों पर भी यह आदेश लागू किया गया है। गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने यह आदेश जारी किया है।

Noida Market Weekly Off News (3)

नोएडा के बाजारों में साप्ताहिक बंदी की योजना का सख्ती से पालन करने का आदेश

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • जिला प्रशासन की ओर से जारी किया गया साप्ताहिक बंदी का शेड्यूल
  • मंगलवार को बंद रहेगा अट्टा मार्केट
  • आदेश के उल्लंघन पर होगी वैधानिक कार्रवाई

Noida Sector 18, Atta Market Closing Day and Timings: गौतमबुद्ध नगर में डीएम सुहास एलवाई ने साप्ताहिक बंदी योजना को लेकर आदेश जारी किया है। आदेश के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी ग्रामीण क्षेत्र, कस्बे और बाजारों में साप्ताहिक प्रतिबंध लागू कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिनियम के तहत मिले अधिकारों का प्रयोग करते हुए डीएम ने यह निर्णय लिया है। इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।

नोएडा में सोमवार को सेक्टर-01, 03, 15, 16, 57, 68, 80, 90 बरौला, निठारी, मोरना, नयाबास, हरौला के बाजार बंद रहेंगे। मंगलवार को सेक्टर-02, 04, 09, 10, 11, 12, 18, 19, 20, 22, 23, 25, 26, 27 (अट्टा मार्केट), 37, 41, 50, 58, 62, 63, 69, 81, 89 बिशनपुरा, अगाहपुर, फेस-2, होजरी कॉम्प्लेक्स, झुंडपुरा, छलेरा, चौड़ा, रघुनाथपुर के मार्केट बंद रहेंगे। बुधवार को सेक्टर-05, 07, 28, 29, 59, 67, 83, 110 व भंगेल के बाजार बंद रहेंगे। गुरुवार को नोएडा के सेक्टर-06, 60, 66, 84 व ममूरा के बाजार बंद रहेंगे। शुक्रवार को सेक्टर-08, 51, 53, 61, 65, 85 गिझौड़ व होशियारपुर के बाजार बंद रहेंगे। शनिवार को छिजारसी के मार्केट को बंद रखने का आदेश है।

ग्रेटर नोएडा में साप्ताहिक बंदी का शेड्यूलमिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा में सोमवार को सेक्टर-अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, जगत फार्म व कासना टावर के बाजार बंद रहेंगे। गुरुवार को श्याम नगर मंडी व दनकौर के बाजार बंद रखने का आदेश है। सोमवार को जेवर के मार्केट बंद रहेंगे। इसी तरह मंगलवार को कुलेसरा, हबीबपुर, हल्दौनी, रबूपुरा, सूरजपुर मार्केट बंद रखे जाएंगे। बुधवार को दादरी व बिलासपुर के बाजार बंद रहेंगे। शनिवार को जहांगीरपुर की मार्केट को बंद रखने के आदेश हैं।

रविवार को यहां रहेगी बंदीबता दें कि साप्ताहिक बंदी के संबंध में जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर सुहास एलवाई ने कहा है कि साप्ताहिक बंदी को संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कड़ाई से नियम और आदेश का पालन करवाया जाएगा। अगर किसी की तरफ से नियम और आदेश का उल्लंघन किया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी। उन्होंने कहा है कि मल्टीनेशनल कंपनी और उससे संबद्ध कार्यालय रविवार को बंद रखे जाएंगे। जबकि शोरूम और सर्विस सेंटर मंगलवार को बंद रखने के आदेश हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited