Noida Sector 18, Atta Market Closing Day : नोएडा में बाजार जाने से पहले जान लें साप्ताहिक बंदी की योजना, जानिए किस दिन बंद रहेंगे कौन से बाजार

Noida Sector 18, Atta Market Closing Day and Timings: गौतमबुद्ध नगर प्रशासन की ओर से पूरे जिले के बाजारों में साप्ताहिक बंदी का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसका सख्ती से पालन करने का निर्देश जारी किया गया है। नोएडा के प्रमुख बाजारों पर भी यह आदेश लागू किया गया है। गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने यह आदेश जारी किया है।

नोएडा के बाजारों में साप्ताहिक बंदी की योजना का सख्ती से पालन करने का आदेश

मुख्य बातें
  • जिला प्रशासन की ओर से जारी किया गया साप्ताहिक बंदी का शेड्यूल
  • मंगलवार को बंद रहेगा अट्टा मार्केट
  • आदेश के उल्लंघन पर होगी वैधानिक कार्रवाई

Noida Sector 18, Atta Market Closing Day and Timings: गौतमबुद्ध नगर में डीएम सुहास एलवाई ने साप्ताहिक बंदी योजना को लेकर आदेश जारी किया है। आदेश के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी ग्रामीण क्षेत्र, कस्बे और बाजारों में साप्ताहिक प्रतिबंध लागू कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिनियम के तहत मिले अधिकारों का प्रयोग करते हुए डीएम ने यह निर्णय लिया है। इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।

नोएडा में सोमवार को सेक्टर-01, 03, 15, 16, 57, 68, 80, 90 बरौला, निठारी, मोरना, नयाबास, हरौला के बाजार बंद रहेंगे। मंगलवार को सेक्टर-02, 04, 09, 10, 11, 12, 18, 19, 20, 22, 23, 25, 26, 27 (अट्टा मार्केट), 37, 41, 50, 58, 62, 63, 69, 81, 89 बिशनपुरा, अगाहपुर, फेस-2, होजरी कॉम्प्लेक्स, झुंडपुरा, छलेरा, चौड़ा, रघुनाथपुर के मार्केट बंद रहेंगे। बुधवार को सेक्टर-05, 07, 28, 29, 59, 67, 83, 110 व भंगेल के बाजार बंद रहेंगे। गुरुवार को नोएडा के सेक्टर-06, 60, 66, 84 व ममूरा के बाजार बंद रहेंगे। शुक्रवार को सेक्टर-08, 51, 53, 61, 65, 85 गिझौड़ व होशियारपुर के बाजार बंद रहेंगे। शनिवार को छिजारसी के मार्केट को बंद रखने का आदेश है।

ग्रेटर नोएडा में साप्ताहिक बंदी का शेड्यूलमिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा में सोमवार को सेक्टर-अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, जगत फार्म व कासना टावर के बाजार बंद रहेंगे। गुरुवार को श्याम नगर मंडी व दनकौर के बाजार बंद रखने का आदेश है। सोमवार को जेवर के मार्केट बंद रहेंगे। इसी तरह मंगलवार को कुलेसरा, हबीबपुर, हल्दौनी, रबूपुरा, सूरजपुर मार्केट बंद रखे जाएंगे। बुधवार को दादरी व बिलासपुर के बाजार बंद रहेंगे। शनिवार को जहांगीरपुर की मार्केट को बंद रखने के आदेश हैं।

End Of Feed