Noida Authority: नोएडा में भी बनाई जाएगी कनॉट प्लेस जैसी शानदार मार्केट! प्राधिकरण ने प्रस्ताव को मंजूरी के लिए भेजा

Sector 18 Market of Noida: नोएडा की सेक्टर -18 मार्केट को दिल्ली के शानदार कनॉट प्लेस की तरह विकसित किया जाएगा। यह प्रस्ताव स्थानीय व्यापारियों की ओर से भेजा गया था। जिस पर नोएडा प्राधिकरण ने सहमति जताते हुए आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नोएडा की सेक्टर-18 मार्केट में दिल्ली-एनसीआर के शहरों से लोग आया करते हैं।

Noida News

नोएडा के सेक्टर-18 की मार्केट को दिल्ली के कनॉट प्लेस की तरह किया जाएगा तैयार

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • नोएडा की सेक्टर-18 की मार्केट को कनॉट प्लेस की तरह किया जाएगा विकसित
  • स्थानीय व्यापारियों की ओर से लंबे समय से की जा रही थी मांग
  • प्रस्ताव के लिए नोएडा प्राधिकरण ने जताई है सहमति

Noida News: यूपी की औद्योगिक राजधानी के नाम से प्रसिद्ध नोएडा शहर में जल्द ही दिल्ली के कनॉट प्लेस जैसा खूबसूरत बाजार बनाने की योजना चल रही है। इस आशय की मांग सेक्टर-18 के स्थानीय व्यापारियों ने पुरजोर तरीके से उठाई थी। जिसे नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने स्वीकार भी कर लिया है। अब इस योजना को मूर्तिरूप देने के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

नोएडा में शहर के सबसे बड़े बाजार के रूप में सेक्टर-18 की मार्केट स्थापित है। सेक्टर-18 की मार्केट एसोसिएशन की पुरजोर मांग रही है कि, नोएडा के सेक्टर-18 को दिल्ली के कनॉट प्लेस की तरह विकसित किया जाना चाहिए। मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने मार्केट एसोसिएशन की मांग पर सहमति व्यक्त करते हुए इस प्रस्ताव को आगे बढ़ा दिया है। सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो बहुत जल्द नोएडा की सेक्टर-18 मार्केट दिल्ली के कनॉट प्लेस जैसी दिखाई देने लगेगी।

आसपास के शहरों से भी आते हैं लोग सेक्टर-18मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया है कि, सेक्टर-18 नोएडा की एकमात्र ऐसी मार्केट है, जहां पूरे गौतमबुद्धनगर के लोग ही नहीं बल्कि समस्त दिल्ली-एनसीआर के लोग यहां खरीदारी करने के लिए आते रहते हैं। ऐसे में यह आवश्यक हो जाता है कि, इस बाजार को और बेहतर बनाते हुए दिल्ली के ऐतिहासिक कनॉट प्लेस की तरह विकसित करने का काम हो। यह मांग एसोसिएशन ने प्राधिकरण के अधिकारियों के सामने रखी। जिस पर प्राधिकरण के अधिकारियों ने अपनी सहमति जताई है।

रात में भी जगमग होगा सेक्टर-18सेक्टर-18 मार्केट के कारोबारी बताते हैं कि, प्राधिकरण के अधिकारियों के सामने बाजार के प्रमुख रास्तों पर आकर्षक डिजाइन वाले प्रवेश द्वार बनाने की मांग की गई है। बाजार के विभिन्न स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाने और लाइट एंड साउंड शो के साथ-साथ एमपी थियेटर जैसी व्यवस्था करने की मांग नोएडा प्राधिकरण के समक्ष रखी गई। साथ ही यह भी मांग की गई कि, जिस प्रकार कनॉट प्लेस में सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहरता हुआ नजर आता है, उसी प्रकार सेक्टर-18 के मार्केट में एनसीआर का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाए। जानकारी के लिए बता दें कि, प्राधिकरण की ओर से सेक्टर-18 मार्केट को रात में जगमग रखने के लिए रोशनी की स्पेशल व्यवस्था करने का काम शुरू किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited