Noida: अट्टा मार्केट में 500 मीटर में 'नो व्हीकल जोन' बनाने की तैयारी, 10 घंटे तक वाहनों की नो एंट्री

नोएडा सेक्टर 18 में 500 मीटर की सड़क को नो व्हीकल जोन बनाया जाएगा। इस पर 10 घंटे तक के लिए वाहनों की नो एंट्री होगी। इससे अट्टा मार्केट में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

फाइल फोटो।

Noida: नोएडा के सबसे व्यस्त व्यावसायिक केंद्र सेक्टर-18 में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। यहां 500 मीटर लंबी सड़क को पूरी तरह से वाहन मुक्त क्षेत्र (Vehicle free zone) बनाया जा रहा है। इस सड़क पर अब सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक किसी भी तरह का वाहन नहीं चल पाएगा। सिर्फ रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक दुकानदारों को माल लाने-ले जाने की अनुमति होगी।

पैदल चलने वालों के लिए वाकवे

इसके साथ ही सेक्टर-18 में पैदल चलने वालों के लिए विशेष मार्ग (वाकवे) और हरे-भरे पार्क बनाए जाएंगे। इन पार्कों में सुंदर मूर्तियां और दीवार चित्र भी लगाए जाएंगे। इस पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 4.83 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसे अगले छह महीनों में पूरा कर लिया जाएगा।

जाम की समस्या होगी कम

आपको बता दें कि नोएडा सेक्टर-18 में हर रोज लाखों लोग आते हैं। यहां वाहनों की संख्या बहुत ज्यादा होने की वजह से अक्सर जाम लग जाता है और हादसे भी होते रहते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए ही यह फैसला लिया गया है। सबसे पहले, ज्वैलर्स शॉप के सामने वाली 500 मीटर लंबी सड़क को वाहन मुक्त बनाया जाएगा, क्योंकि यहां जाम की समस्या सबसे ज्यादा है। इसके बाद बाकी सड़कों पर भी यही व्यवस्था लागू की जाएगी।
End of Article
Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें

Follow Us:
End Of Feed