Noida News: 48 घंटे बाद भी धधक रही डंपिंग ग्राउंड की आग, आसपास का इलाका गैस चैंबर में तब्दील

नोएडा सेक्टर 32 के डंपिंग ग्राउंड की आग पिछले 48 घंटे बाद भी नहीं बुझ पाई है। यहां से उठ रहे धुएं की वजह से आसपास का इलाका गैस चैम्बर में तब्दील हो गया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।

dumping ground fire

48 घंटे बाद भी धधक रही डंपिंग ग्राउंड की आग।

तस्वीर साभार : IANS

Noida News: नोएडा के सेक्टर 32 में डंपिंग ग्राउंड में लगी आग बुधवार को 48 घंटे से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी धधक रही है। फायर ब्रिगेड की 15 से ज्यादा गाड़ियां करीब सैकड़ों चक्कर लगाकर पानी का छिड़काव कर चुकी हैं, लेकिन अभी भी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है।

गैस चैम्बर बना इलाका

आग के कारण निकलने वाला धुएं के कारण आसपास के इलाके गैस चैंबर बने हुए हैं। फायर ब्रिगेड के 50 से ज्यादा कर्मचारी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं। नोएडा प्राधिकरण की तरफ से जेसीबी मशीन मंगाकर आसपास मिट्टी को खोदकर गड्ढा किया जा रहा है ताकि अंदर तक लगी आग को फैलने से रोका जा सके। नोएडा प्राधिकरण की तरफ से कई टैंकर भी मौके पर भेजे गए हैं।

यह भी पढ़ेंः Noida News: विदेश में रहकर 11 कंपनियों को लगाया चूना, 168 करोड़ की धोखाधड़ी में नोएडा का CA गिरफ्तार

लोगों को धुएं से हो रही परेशानी

सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि यह इलाका दो किलोमीटर लंबा और डेढ़ किलोमीटर चौड़ा है। इस जगह पर हॉर्टिकल्चर के वेस्ट को डंप किया जाता है। तेज हवा के कारण आग पर काबू पाने में काफी दिक्कत हो रही है। उन्होंने बताया कि आसपास के सेक्टर में रहने वाले लोगों को भी इसके धुएं से परेशानी हो रही है। इसलिए कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द इस पर काबू पाया जाए।

यह भी पढ़ेंः 36 घंटे बाद भी नहीं बुझ पाई डंपिंग ग्राउंड में लगी आग, प्रशासन की नाकामी का उठ रहा धुंआ

पिछले साल भी लगी थी आग

बता दें कि पिछले साल इसी मौसम में जब यहां पर आग लगी थी, तो तकरीबन पांच दिन का समय लगा था। कोशिश की जा रही है इसे अगले 24 घंटे के अंदर पूरी तरीके से काबू कर लिया जाए। सीएफओ पहले ही बता चुके हैं कि आग असामाजिक तत्वों द्वारा लगाई गई है। कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा ही यह आग लगाई गई है। आग बुझाने के बाद उनकी निशानदेही पर काम किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited