ग्रेटर नोएडा यूनिवर्सिटी हत्‍याकांड : छात्रा के मर्डर को विश्‍वविद्यालय ने बताया हादसा, पुलिस के बयान से केस ने लिया नया मोड़

Greater Noida Student Murder Case : ग्रेटर नोएडा एक यूनिवर्सिटी में गुरुवार को कानपुर की छात्रा को अमरोहा निवासी सहपाठी छात्र ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था, इसके बाद खुद भी आरोपी ने आतमहत्‍या कर ली थी। अब इस केस ने नया मोड़ लिया है।

ग्रेटर नोएडा में छात्रा की मौत का मामला। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Greater Noida Student Murder Case : ग्रेटर नोएडा एक यूनिवर्सिटी में गुरुवार को खौफनाक वारदात को अंजाम देने की खबर सामने आई थी। यहां पर कानपुर की छात्रा को अमरोहा निवासी सहपाठी छात्र ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था, इसके बाद खुद भी आरोपी ने आतमहत्‍या कर ली थी। अब पुलिस के एक बयान से इस पूरी कहानी में एक नया मोड़ आ गया है। दरअसल, शुक्रवार को पुलिस ने बताया है कि घटना के बाद विश्वविद्यालय से जो शिकायत मिली थी उसमें हमें बताया गया कि एक छात्रा को आवारा कुत्ते ने काट लिया है। दादरी पुलिस स्टेशन के स्टेशन अधिकारी (एसओ) सुजीत उपाध्याय ने बताया टीम के पहुंचने तक छात्रा को अस्‍पताल ले जाया जा चुका था। हालांकि अस्‍पताल के अधिकारियों ने इस बात की तस्‍दीक कि और बताया छात्रा की मौत गोली लगने से हुई है।

संबंधित खबरें

क्‍या था पूरा मामला

यूपी के ग्रेटर नोएडा स्थित एक यूनिवर्सिटी में बीए सोशियोलॉजी के स्‍टूडेंट ने अपनी सहपाठी की गोली मारकर हत्‍या कर दी थी। वारदात से पहले दोनों ने साथ में बातचीत की थी और गले भी मिले थे। छात्रा पर पांच राउंड फायर करने के बाद वहां से भागकर सीधे अपने हॉस्‍टल पहुंचा था और आत्‍महत्‍या कर ली थी। छात्रा को लहूलुहान हालत में देख वहां मौजूद छात्र-छात्राएं काफी घबरा गए और उन्‍होंन प्रोफेसर्स को जानकारी दी। जब तक छात्रा को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया तब वह दम तोड़ चुकी थी।

संबंधित खबरें

यूनिवर्सिटी प्रबंधन का बयान पढ़ें

संबंधित खबरें
End Of Feed