बड़े एक्शन की तैयारी में नोएडा अथॉरिटी, 27 बिल्डरों की प्रॉपर्टी हो सकती है सील, सर्वे पूरा, देखें लिस्ट

नोएडा के ऐसे 27 बिल्डर हैं, जिन्होंने अभी तक बकाया धनराशि जमा नहीं कराई है। अब परियोजना के तहत इनके खाली फ्लैट, प्लॉट, दुकान का सर्वे किया गया है। इसकी डिटेल तैयार की गई है। ऐसे में अगर ये बिल्डर इस महीने तक अमिताभ कांत की सिफारिश के तहत 25% पैसा जमा नहीं करते हैं, तो इनकी प्रॉपर्टी को सील कर दिया जाएगा-

नोएडा फ्लैट्स ( प्रतिकात्मक)

Noida: नोएडा शहर में फ्लैट खरीदने वालों को किसी तरह की परेशानी का सामाना न करना पड़े। इसके लिए अमिताभकांत समिति की सिफारिश लागू किए गए हैं। इन्हें लागू किए करीब चार माह बीत चुके हैं। लेकिन अभी बिल्डरों के ओर से पैसे जमा नहीं कि गए। बकाया में से अभी तक सिर्फ 15 बिल्डर ही पैसा जमा करने को आगे आएं हैं। जिसे लेकर प्राधिकरण ने नोएडा के बिल्डरों पर सख्ती बरती है। इन बिल्डरों की स्टेटस रिपोर्ट प्रसाशन को भेजी गई थी। इसके साथ ये भी कहा गया था कि जो बिल्डर पैसा जमा नहीं करा रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

27 बिल्डरों ने नहीं जमा कराया बकाया

आपको बता दें कि ऐसे 27 बिल्डर हैं, जिन्होंने अभी तक पैसा जमा नहीं कराया है। अब परियोजना के तहत इनके खाली फ्लैट, प्लॉट, दुकान का सर्वे किया गया है। इसकी डिटेल तैयार की गई है। ऐसे में अगर ये बिल्डर इस महीने तक अमिताभ कांत की सिफारिश के तहत 25% पैसा जमा नहीं करते हैं, तो इनकी प्रॉपर्टी को सील कर दिया जाएगा। इन बिल्डरों में से 12 बिल्डर ऐसे भी हैं, जिनपर करीब 1696 करोड़ से ज्यादा का बकाया है। लेकिन, इन बिल्डरों ने अमिताभ कांत की सिफारिश के तहत न तो मंजूरी दी है और न ही ये प्राधिकरण की ओर से आयोजित बैठक में आएं हैं।

End Of Feed