Noida: एनकाउंटर में किडनैपर गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार, कार में लिफ्ट देने के बहाने करते थे लूटपाट

Noida के थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस व कार में लिफ्ट देकर अपहरण कर लोगों से या उनके एटीएम से पैसे निकलवाने वाले बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 03 बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

मुख्य बातें
  • पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल, कार में बैठाकर पैसे, मोबाइल, चेन की करते थे लूट
  • पैसे नहीं मिलने पर घरवालों से मांगते थे फिरौती
  • मुठभेड़ में पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा, आरोपियों के चंगुल से एक शख्स को छुड़ाया

Noida Encounter: दिल्ली के पास यूपी के नोएडा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां पर पुलिस (Police) ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो लोगों को लिफ्ट देने के बहाने पहले तो उन्हें कार में बैठाते और फिर उनसे लूटपाट करते। अगर लिफ्ट मांगने वाले शख्स के पास पैसे नहीं होते तो फिर आरोपी उन्हें किडनैप (Kidnaped) कर घरवालों से फिरौती की रकम मांगते थे। पुलिस ने एनकाउंटर के बाद इन आरोपियों के चंगुल से एक ऐसे ही युवक को छुड़ा लिया।

पुलिस का बयानपुलिस से मुठभेड़ में तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और इलाज के लिए सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाशों ने अबतक इस तरह की 12 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है। पुलिस ने बताया, 'थाना सेक्टर-39 पुलिस व कार में लिफ्ट देकर अपहरण कर लोगों से या उनके एटीएम से पैसे निकलवाने वाले बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 03 बदमाश गोली लगने से घायल/गिरफ्तार।अपहृत युवक सकुशल बरामद। बदमाशों के कब्जे से 86000/-रुपये, कार एवं अवैध हथियार बरामद।'

ऐसे थे थे लूटपाट को अंजामADCP नोएडा ने बताया कि इस गैंग ने अब तक 12 घटनाओं को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया, 'ये अपनी सिलेरियो कार में लोगों को लिफ्ट देकर किराए पर बैठाते थे। उसके बाद उनके हाथ पैर बांध देते हैं। फिर एटीएम से पैसे निकलवाते थे, यदि एटीएम में पैसे नहीं होते थे तो ये अपह्रत व्यक्ति के परिजनों से पैसे मंगवाते थे। इस तरह की ये 8 घटनाओं को गुड़गांव तथा पांच नोएडा में अंजाम दे चुके हैं। नोएडा में एक तमिलनाडु के इंजीनियर से तीन लाख रुपये निकलवा लिए थे।' इससे पहले नोएडा में ही शुक्रवार रात थाना बिसरख पुलिस व बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में ओला कैब लूट की घटना में शामिल बदमाश शुभम उर्फ काले गोली लगने से घायल/गिरफ्तार तथा कब्जे से अवैध हथियार बरामद।'

End Of Feed