अब नोएडा सेक्टर 18 से सेक्टर 61 तक पूरा एलिवेटेड रोड बंद, हो रही मरम्मत; 10 दिन बाद खुलेगा
अब तक सेक्टर-18 से 24 एनटीपीसी तक एलिवेटेड रोड का हिस्सा ट्रैफिक के लिए बंद था। एनटीपीसी से एलिवेटेड रोड पर चढ़कर सेक्टर-61 की तरफ वाहन आ रहे थे, लेकिन बुधवार शाम इस हिस्से को भी बंद कर दिया गया। ऐसे में सेक्टर-18 से 61 तक पूरी एलिवेटेड रोड ट्रैफिक के लिए बंद कर दी गई है।
नोएडा सेक्टर 18 से सेक्टर 61 तक पूरा एलिवेटेड रोड बंद
Noida: एलिवेटेड रोड करीब 10 दस दिन तक सेक्टर- 18 से 61 तक बंद रहेगी। वाहनों को नीचे से जाना होगा। बुधवार शाम करीब चार बजे सेक्टर-24 एनटीपीसी के सामने से एलिवेटेड रोड पर चढ़ने वाले लूप को भी बंद कर दिया गया। एलिवेटेड रोड की मरम्मत का काम काफी तेजी से किया जा रहा है, जिसमें पहले चरण का काम सेक्टर-18 से एलिवेटेड के सेक्टर-24 एनटीपीसी एंट्री पॉइंट तक बुधवार शाम तक पूरा होने की संभावना है। इसलिए इस हिस्से में ट्रैफिक रोक गया है। सेक्टर-18 की तरफ से चढ़ने वाला मेन रास्ता 10 दिन पहले से ही बंद है। अब सभी वाहन चालकों को सेक्टर-61 की ओर आने के लिए एलिवेटेड रोड के नीचे से आना होगा। पूरी एलिवेटेड रोड बंद होने से छुट्टी के बावजूद बुधवार शाम में जाम की स्थिति बनी रही। गुरुवार से जाम की समस्या और बढ़ सकती है।
एलिवेटेड रोड की मरम्मत का काम 7 अप्रैल से शुरू किया गया था। यह काम सेक्टर-18 की तरफ से शुरू किया गया है। गुरुवार शाम तक सेक्टर-24 टीपीसी के सामने तक यानि करीब ढाई किमी तक के हिस्से में बिटुमिन डालने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद इस पर मैस्टिक डालने का काम होगा। शुक्रवार सुबह से सेक्टर-24 एनटीपीसी से सेक्टर- 61 की तरफ मरम्मत का काम शुरू होगा। इससे पहले बुधवार को यातायात पुलिस ने वाहनों के रास्तों में बदलाव कर दिया।
एलिवेटेड रोड ट्रैफिक के लिए बंद
अब तक सेक्टर-18 से 24 एनटीपीसी तक एलिवेटेड रोड का हिस्सा ट्रैफिक के लिए बंद था। एनटीपीसी से एलिवेटेड रोड पर चढ़कर सेक्टर-61 की तरफ वाहन आ रहे थे, लेकिन बुधवार शाम इस हिस्से को भी बंद कर दिया गया। ऐसे में सेक्टर-18 से 61 तक पूरी एलिवेटेड रोड ट्रैफिक के लिए बंद कर दी गई है। एलिवेटेड रोड बंद होने से बुधवार को सेक्टर-18 से 61 की ओर लोग एलिवेटेड रोड के नीचे से आए, जिससे जाम लगा।
ये भी पढ़ें- Special Trains: इन गर्मियों में घर जाने का है प्रोग्राम तो खुशखबरी! दिल्ली से पटना के लिए चलेंगी 4 स्पेशल ट्रेनें
गुरुवार को हो सकता है जाम
हालांकि, बुधवार को छुट्टी का दिन था, ऐसे में ट्रैफिक ज्यादा नहीं था। अब गुरुवार से लोगों को इस रास्ते पर जाम में फंसना पड़ सकता है। इस बारे में डीसीपी यातायात अनिल कुमार यादव का कहना है कि बुधवार शाम को एलिवेटेड रोड पर चढ़ने वाले सेक्टर-24 एनटीपीसी लूप को बंद कर दिया गया। अब वाहन सेक्टर-18 से 61 की ओर नहीं आ सकेंगे। यह व्यवस्था करीब दस दिन तक रहेगी। पहले सेक्टर-18 से सेक्टर-31/25 लूप तक एलिवेटेड रोड पर ट्रैफिक चलाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन जाम की आशंका को देखते हुए ट्रैफिक नहीं चलाया गया है। जरूरत पड़ने पर इस हिस्से में ट्रायल किया जाएगा। बिटुमिन के बाद संबंधित हिस्से में मैस्टिक का काम होना है, लेकिन यह काम रात में किया जाएगा।
ये भी जानें- अयोध्या में राम मंदिर के लिए बन रहा नया मार्ग, भक्तों को मिलेगी भीड़ से राहत, निर्माण कार्य शुरू
जाम से बचने के लिए इन रास्तों से जाएं
- अट्टा पीर से सेक्टर-61 की तरफ जाने वाले लोग सेक्टर- 27 डीएम आवास चौराहा, जलवायु विहार, मोदी मॉल, एडोब चौक से सेक्टर-54 पुलिस चौकी तिराहे से जा सकते हैं।
- डीएनडी से रजनीगंधा अंडरपास होकर सेक्टर-19 से यू-टर्न लेकर एलिवेटेड रोड होकर जाने वाले वाहन सेक्टर-21 स्टेडियम चौराहा, सेक्टर-12,22,56 तिराहा, सेक्टर-57 होकर गंतव्य को जा सकते हैं।
- ग्रेटर नोएडा से आकर एलिवेटेड रोड होकर जाने वाले वाहन चालक महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37, सिटी सेंटर होकर गंतव्य को जाएं।
- कालिंदी कुंज बॉर्डर से सेक्टर- 18 होकर एलिवेटेड सड़क के जरिए जाने वाले लोग महामाया फ्लाईओवर, सेक्टर-37, सिटी सेंटर होकर जा सकते हैं।
- यातायात से संबंधित कोई दिक्कत होने पर वाहन चालक 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
गुरुग्राम में क्लब के बाहर ब्लास्ट की घटना में लॉरेंस बिश्नोई का हाथ! गैंग के सदस्यों ने ली जिम्मेदारी
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
'राहुल गांधी आप डिरेल हो गए हैं...' कांग्रेस सांसद की हाथरस यात्रा पर बोले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
Delhi Firing: दोस्तों संग आग सेक रहे बॉडी बिल्डर पर बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
पटना में बढ़ा अपराधियों का तांडव, बदमाशों ने रंगदारी के लिए की ताबड़तोड़ फायरिंग, देखें Video
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited