अब नोएडा सेक्टर 18 से सेक्टर 61 तक पूरा एलिवेटेड रोड बंद, हो रही मरम्मत; 10 दिन बाद खुलेगा

अब तक सेक्टर-18 से 24 एनटीपीसी तक एलिवेटेड रोड का हिस्सा ट्रैफिक के लिए बंद था। एनटीपीसी से एलिवेटेड रोड पर चढ़कर सेक्टर-61 की तरफ वाहन आ रहे थे, लेकिन बुधवार शाम इस हिस्से को भी बंद कर दिया गया। ऐसे में सेक्टर-18 से 61 तक पूरी एलिवेटेड रोड ट्रैफिक के लिए बंद कर दी गई है।

नोएडा सेक्टर 18 से सेक्टर 61 तक पूरा एलिवेटेड रोड बंद

Noida: एलिवेटेड रोड करीब 10 दस दिन तक सेक्टर- 18 से 61 तक बंद रहेगी। वाहनों को नीचे से जाना होगा। बुधवार शाम करीब चार बजे सेक्टर-24 एनटीपीसी के सामने से एलिवेटेड रोड पर चढ़ने वाले लूप को भी बंद कर दिया गया। एलिवेटेड रोड की मरम्मत का काम काफी तेजी से किया जा रहा है, जिसमें पहले चरण का काम सेक्टर-18 से एलिवेटेड के सेक्टर-24 एनटीपीसी एंट्री पॉइंट तक बुधवार शाम तक पूरा होने की संभावना है। इसलिए इस हिस्से में ट्रैफिक रोक गया है। सेक्टर-18 की तरफ से चढ़ने वाला मेन रास्ता 10 दिन पहले से ही बंद है। अब सभी वाहन चालकों को सेक्टर-61 की ओर आने के लिए एलिवेटेड रोड के नीचे से आना होगा। पूरी एलिवेटेड रोड बंद होने से छुट्टी के बावजूद बुधवार शाम में जाम की स्थिति बनी रही। गुरुवार से जाम की समस्या और बढ़ सकती है।

एलिवेटेड रोड की मरम्मत का काम 7 अप्रैल से शुरू किया गया था। यह काम सेक्टर-18 की तरफ से शुरू किया गया है। गुरुवार शाम तक सेक्टर-24 टीपीसी के सामने तक यानि करीब ढाई किमी तक के हिस्से में बिटुमिन डालने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद इस पर मैस्टिक डालने का काम होगा। शुक्रवार सुबह से सेक्टर-24 एनटीपीसी से सेक्टर- 61 की तरफ मरम्मत का काम शुरू होगा। इससे पहले बुधवार को यातायात पुलिस ने वाहनों के रास्तों में बदलाव कर दिया।

एलिवेटेड रोड ट्रैफिक के लिए बंद

End Of Feed