Noida Traffic News: आज इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन, किसानों के प्रदर्शन से नोएडा का यातायात प्रभावित

Noida Traffic News: नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर और एनटीपीसी के कार्यालय के बाहर किसानों के प्रदर्शन शहर का यातायात बहुत प्रभावित हुआ है। आम जनता को परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कई रूटों को डायवर्ट किया है।

नोएडा में किसानों के प्रदर्शन पर प्रभावित हुआ यातायात

Noida Traffic News: नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए यातायात प्रबंधन में कई बड़े बदलाव किए हैं। इस प्रदर्शन के कारण आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए कई रूटों पर डायवर्जन बनाए गए है। एक बार फिर किसान अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। भारी संख्या में किसान इस प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। अपनी मांगों को लेकर किसान नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर के बाहर बैठे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ किसानों ने एनटीपीसी के खिलाफ उसके कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की तैयारी की है। एनटीपीसी का कार्यालय नोएडा सेक्टर 24 में स्थित है।

संबंधित खबरें

इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए कई बड़े बदलाव किए हैं, जिसमें रूट डायवर्जन शामिल है। अगर आप भी नोएडा आते-जाते रहते हैं तो आपको घर से निकलने से पहले नोएडा ट्रैफिक डायवर्जन के बारे में जानना आवश्यक है। ताकि आपको यातायात संबंधी परेशानियों का सामना न करना पड़े।

संबंधित खबरें

नोएडा ट्रैफिक डायवर्जन

संबंधित खबरें
End Of Feed