Noida Traffic News: जाम से नहीं मिल रही निजात, नोएडा का एक और चौराहा करना पड़ा बंद
Noida Traffic News: नोएडा एलिवेटेड रोड के मरम्मत का काम अभी भी जारी है, जिसके चलते सेक्टर 53 गिझौड़ चौराहे पर फिर भारी जाम लगने लगा है। जाम के झाम से बचाने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक बार फिर सेक्टर 53 गिझौड़ चौराहे को बीचों बीच बंद कर दिया है।
नोएडा के लोगों को जाम से नहीं मिल रही निजात
Noida Traffic News: नोएडा में जाम की स्थिति कम करने की कोशिश की जा रही है। जाम से बचाने के लिए किए जा रहे प्रयास कभी सफल होते हैं तो कभी विफल हो जाते हैं। यातायात पुलिस परेशानी समझते हुए इससे बचने का हर मुमकिन प्रयास कर रही है। लेकिन जाम से लोगों का पीछा नहीं छूट रहा है। एलिवेटेड रोड के मरम्मत के कार्य के चलते जाम का झाम है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां जाम की स्थिति बढ़ती जा रही है। घंटों तक लंबे जाम से लोगों को परेशानी हो रही है।
बता दें कि एलिवेटेड रोड पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। मरम्मत के कार्य के चलते कुछ समय पहले इस रोड को बंद किया गया था। वाहन चालक उस दौरान एलिवेटेड रोड के नीचे से आगे की यात्रा कर रहे थे। जाम से बचाने को लेकर नोएडा यातायात पुलिस ने सेक्टर 53 गिझौड़ चौराहे को बीचों-बीच बंद कर दिया था और ट्रैफिक सेक्टर 31-25 चौराहे से होते हुए सीधा सेक्टर 18 की ओर जाता था। इससे जाम की स्थिति खत्म हो गई थी। एलिवेटेड खुलने के बाद यातायात व्यवस्था वापस पहले जैसे की गई तो जाम की स्थिति वापस खड़ी होने लगी।
ये भी पढ़ें - Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को मिलेगा गंगा जल, सिर्फ चार महीने का और इंतजार
मरम्मत के कार्य के चलते लगता है जाम
बता दें कि एलिवेटेड रोड की मरम्मत का कार्य 10 दिन पहले पूरा हो गया था। बचा हुआ काम रात को 10-11 बजे के बाद किया जाता है। 10 दिन पहले एलिवेटेड रोड पर वाहनों की आवाजाही शुरू की गई थी। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सेक्टर 53 गिझौड़ चौराहे व सेक्टर 31-25 पर पुरानी यातायात व्यवस्था लागू कर दी थी। तीन दिन पहले से एलिवेटेड रोड की मरम्मत का बचा हुआ काम रात को किया जाने लगा है। मरम्मत का कार्य शुरू होते ही वापस जाम की स्थिति उत्पन्न होने लगी। पुलिस ने बताया कि इस रोड को मरम्मत के लिए रात 11 से सुबह 6 बजे बंद तक बंद किया जाता है। लेकिन कई बार कंपनी इसे 10 बजे ही बंद कर देती है। इस कारण सड़कों पर जाम लग जाता है। सेक्टर 53 गिझौड़ चौराहे पर कई ट्रैफिक लाइट है, जिसके कारण यहां लंबा जाम लगता है।
फिर बंद किया गया सेक्टर गिझौड़ चौराहा
सेक्टर 53 गिझौड़ चौराहे पर जाम की स्थिति को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किए और सेक्टर 53 गिझौड़ चौराहे को बीचों-बीच एक बार फिर बंद कर दिया गया। गिझौड़ चौराहे के बंद होने से अब वाहनों को सेक्टर 54 पुलिस चौकी और सेक्टर 51 होशियारपुर की तरफ से यू टर्न लेकर आना-जाना होगा। नोएडा यातायात डीसीपी अनिल कुमार यादव ने कहा कि एक बार एलिवेटेड रोड का कार्य पूरा हो जाए तो इन रास्तों पर वापस पुरानी व्यवस्था लागू हो जाएगी और जाम की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited