Noida Traffic News: जाम से नहीं मिल रही निजात, नोएडा का एक और चौराहा करना पड़ा बंद

Noida Traffic News: नोएडा एलिवेटेड रोड के मरम्मत का काम अभी भी जारी है, जिसके चलते सेक्टर 53 गिझौड़ चौराहे पर फिर भारी जाम लगने लगा है। जाम के झाम से बचाने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक बार फिर सेक्टर 53 गिझौड़ चौराहे को बीचों बीच बंद कर दिया है।

नोएडा के लोगों को जाम से नहीं मिल रही निजात

Noida Traffic News: नोएडा में जाम की स्थिति कम करने की कोशिश की जा रही है। जाम से बचाने के लिए किए जा रहे प्रयास कभी सफल होते हैं तो कभी विफल हो जाते हैं। यातायात पुलिस परेशानी समझते हुए इससे बचने का हर मुमकिन प्रयास कर रही है। लेकिन जाम से लोगों का पीछा नहीं छूट रहा है। एलिवेटेड रोड के मरम्मत के कार्य के चलते जाम का झाम है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां जाम की स्थिति बढ़ती जा रही है। घंटों तक लंबे जाम से लोगों को परेशानी हो रही है।

बता दें कि एलिवेटेड रोड पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। मरम्मत के कार्य के चलते कुछ समय पहले इस रोड को बंद किया गया था। वाहन चालक उस दौरान एलिवेटेड रोड के नीचे से आगे की यात्रा कर रहे थे। जाम से बचाने को लेकर नोएडा यातायात पुलिस ने सेक्टर 53 गिझौड़ चौराहे को बीचों-बीच बंद कर दिया था और ट्रैफिक सेक्टर 31-25 चौराहे से होते हुए सीधा सेक्टर 18 की ओर जाता था। इससे जाम की स्थिति खत्म हो गई थी। एलिवेटेड खुलने के बाद यातायात व्यवस्था वापस पहले जैसे की गई तो जाम की स्थिति वापस खड़ी होने लगी।

मरम्मत के कार्य के चलते लगता है जाम

बता दें कि एलिवेटेड रोड की मरम्मत का कार्य 10 दिन पहले पूरा हो गया था। बचा हुआ काम रात को 10-11 बजे के बाद किया जाता है। 10 दिन पहले एलिवेटेड रोड पर वाहनों की आवाजाही शुरू की गई थी। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सेक्टर 53 गिझौड़ चौराहे व सेक्टर 31-25 पर पुरानी यातायात व्यवस्था लागू कर दी थी। तीन दिन पहले से एलिवेटेड रोड की मरम्मत का बचा हुआ काम रात को किया जाने लगा है। मरम्मत का कार्य शुरू होते ही वापस जाम की स्थिति उत्पन्न होने लगी। पुलिस ने बताया कि इस रोड को मरम्मत के लिए रात 11 से सुबह 6 बजे बंद तक बंद किया जाता है। लेकिन कई बार कंपनी इसे 10 बजे ही बंद कर देती है। इस कारण सड़कों पर जाम लग जाता है। सेक्टर 53 गिझौड़ चौराहे पर कई ट्रैफिक लाइट है, जिसके कारण यहां लंबा जाम लगता है।

End Of Feed