Noida Traffic Advisory: अमित शाह की जनसभा आज, महेश शर्मा के लिए मांगेंगे वोट; जानें कहां है रूट डाइवर्जन
Noida Traffic Advisory: आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में नोएडा सेक्टर 33 ए के शिवालिक पार्क में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है।
अमित शाह की जनसभा को ध्यान में रखते हुए नोएडा पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
Noida Traffic Advisory: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में आज नोएडा सेक्टर-33ए में स्थित नोएडा हाट के पास शिवालिक पार्क में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में नोएडा, दादरी, जेवर, खुर्जा और सिकंदराबाद से भारी संख्या में समर्थकों के शामिल होने की उम्मीद जताई गई है। पुलिस ने जनसभा की पूरी तैयारी कर ली है। शुक्रवार को अधिकारियों ने जनसभा की जगह का निरीक्षण किया और तैयारी का जायजा लिया। जनसभा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए कई रास्तों पर डायवर्जन बनाया है। आज वीकेंड होने के कारण कई लोग परिजनों और दोस्तों के साथ बाहर जाने का प्लान बना रहे होंगे। यदि आप भी आज कहीं बाहर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर चेक करें।
पुलिस ने किया सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
आज नोएडा सेक्टर 33 ए के शिवालिक पार्क में गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। गृह मंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए नोएडा में 800 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। 15 राजपत्रित अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। ड्रोन कैमरे के साथ कई अन्य माध्यमों से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। कई पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे। 80 से अधिक महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है। इसके साथ कई अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी यहां मौजूद रहेंगी। शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।
ये भी पढ़ें: Kanpur का K2 प्लान; कचरे से कमाई के लिए नगर निगम की धांसू प्लानिंग, जानें कैसे भरेगा खजाना
ट्रैफिक एडवाइजरी
नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, शनिवार शाम 5 से 6 बजे के बीच सेक्टर 33, 37 सहित एलिवेटेड रोड पर वाहनों की आवाजाही में बदलाव किया गया है। आइए आपको रूट डायवर्जन से संबंधित अधिक जानकारी दें...
जनसभा में आने के लिए इन रास्तों का प्रयोग
दादरी से लालकुआं होकर सेक्टर 62 गोलचक्कर से सेक्टर 50 अंडरपास के ऊपर से लेफ्ट टर्न लेकर बसें कोतवाली फेज 3 के सामने यूटर्न लेते हुए शॉप्रिक्स मॉल तिहारे से गिझौड़ चौराहा जा सकती हैं। उसके बाद बांए टर्न लेकर सेक्टर 53 गिझौड़ तिराहे से दाहिने हाथ पर टर्न लेकर अरावली चौराहा से होते हुए जनसभा पहुंच सकते हैं। इन रास्तों का प्रयोग करते हुए सिकंदराबाद और बुलंदशहर से लोग जनसभा में शामिल होने के लिए पहुंच सकते हैं। पार्किंग की सुविधा सेक्टर 25ए एडोब कंपनी के पास की गई है।
ग्रेटर नोएडा, कासना और जेवर से जनसभा के लिए आने वाले लोग परी चौक से सूरजपुर, किसान चौक, पर्थला सिग्नेचर ब्रिज, सेक्टर-71 अंडरपास से होते हुए होशियारपुर तिराहे से दाहिने टर्न लेकर सेक्टर 53 गिझौड़ गांव के तिहारे से बाएं मुड़ेंगे। उसके बाद अरावली चौकी से होते हुए जनसभा में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। बसें जनसभा में शामिल होने वाले लोगों को अरावली चौकी उतारकर एनटीपीसी अंडरपास एडोब कंपनी के पास बनी पार्किंग में जाएंगी।
ये भी पढ़ें: Noida News: बिहार-राजस्थान सहित कई राज्यों में फैला है देह व्यापार, नौकरी का झांसा देकर फंसाते हैं शिकार
वाहनों के लिए जारी डायवर्जन
➤ कालिंदी कुंज, महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 44 यू-टर्न, छलेरा फ्लाईओवर से अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ेंगे।
➤ सेक्टर 49 छलेरा, आगाहपुर से सेक्टर 18 की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 37 अंडरपास से होते हुए बाएं टर्न लेकर महामाया फ्लाईओवर से आगे बढ़ सकते हैं।
➤ सेक्टर 25ए एडोब से एनटीपीसी की ओर जाने वाले लोग एनटीपीसी अंडरपास से होकर निकलेंगे।
➤ सेक्टर 18 से सेक्टर 37 छलेरा की ओर जाने वाले वाहन बॉटनिकल गार्डन से पहला यूटर्न लेते हुए जीआईपी मॉल के सामने से होते हुए आगे बढ़ेंगे।
➤ सेक्टर 60 से एलिवेटेड रोड होकर इस्कॉन मंदिर की ओर से सेक्टर 18 तक वाहनों को सीधा भेजा जाएगा।
➤ सेक्टर 41 से शशि चौक गोलचक्कर की ओर से आने वाले वाहन कोतवाली सेक्टर 39 से होते हुए आगे जा सकते हैं।
➤ कोतवाली फेस तीन, सेक्टर 67 से एलिवेटेड रोड से होते हुए सेक्टर 18 की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 60 अंडरपास से ऊपर से बाएं टर्न लेकर सेक्टर 71, 52 से होते हुए अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ेंगे।
➤ सेक्टर 53 इस्कॉन मंदिर की तरफ जाने वाले वाहन गिझौड़ चौराहे से सेक्टर 57 की ओर आगे बढ़ सकते हैं।
➤ बॉटनिकल गार्डन, सेक्टर 37 से जीआईपी की ओर जाने वाले वाहनों को अट्टा चौक से सेक्टर 18 की तरफ से निकाला जाएगा।
घर से बाहर निकलने से पहले यात्री नोएडा पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर चेक करें। ताकि आप अपने गंतव्य पर आसानी से बिना किसी दिक्कत के पहुंच सकें। साथ ही जनसभा के कारण कुछ रास्तों पर जाम रहने की संभावना है। ऐसे में पर्याप्त समय के साथ घर से निकले और ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करें।
ट्रैफिक से संबंधित समस्या के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर
डीसीपी यातायात अनिल कुमार यादव ने लोगों को ट्रैफिक से संबंधित समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क करने के लिए कहा है। उन्होंने आगे बताया कि गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के चलते यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए 70 से अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
दिल्ली के क्लबों-होटलों में इस उम्र के युवक नहीं पी सकेंगे शराब; बिना ID के नो एंट्री का फरमान; जानें क्या है रूल
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
Delhi Metro केबल चोरी मामला: इन हाईटेक चोरों ने DMRC को लगाया था चूना; ब्लू लाइन पर ठप हो गई थी मेट्रो सेवा
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, कई सुरक्षाकर्मी घायल
Deoria News: आतिशबाजी की चकाचौंध में बुझ गया घर का चिराग, बारात की खुशी में मासूम की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited