Noida पुलिस ने दो दिन के अभियान में काटे 12 हजार से ज्यादा चालान, कहीं आप भी ये गलती तो नहीं कर रहे

शहर की सड़कों को आम लोगों के लिए सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 6-7 जुलाई को दो दिन का विशेष अभियान चलाया। इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 12 हजार से ज्यादा चालान काटे गए। यही नहीं पुलिस ने 86 वाहनों को जब्त भी कर लिया।

Noida-traffic-Police

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में दो दिन में 12 हजार से ज्यादा चालान

सड़क सुरक्षा हम सबके लिए जरूरी है। सड़क पर ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का पालन करते हुए अपनी और दूसरों की जान बचाना हमारी जिम्मेदारी है। लेकिन बहुत से लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करने की बजाय लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं। कभी टू-व्हीलर में हेलमेट नहीं पहते तो कभी कार में सीट बेल्ट लगाने से बचते हैं। इसके अलावा रैश ड्राइविंग और तय संख्या से ज्यादा सवारियों को बैठाना भी बड़ी समस्या है। बात करें दिल्ली-NCR के नोएडा की तो यहां लोग अक्सर रॉन्ग साइड ड्राइविंग करते हुए मिल जाते हैं। ट्रैफिक नियमों को धता बताने वाले ऐसे ही लोगों के खिलाफ नोएडा पुलिस ने शनिवार और रविवार यानी 6 और 7 जुलाई को विशेष अभियान चलाया। इन दो दिनों में पुलिस ने 12 हजार से ज्यादा चालान काटे और 86 गाड़ियों को जब्त किया गया।
नोएडा पुलिस ने सड़क सुरक्षा के लिए दो दिन का अभियान चलाया था। इस अभियान के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 12 हजार 358 चालान काटे गए हैं। इसी दौरान 86 वाहनों को जब्त भी किया गया।

यहां चलाया गया अभियान

एक अधिकारी ने बताया कि यह अभियान शनिवार और रविवार को नोएडा में रजनीगंधा चौक, सेक्टर 37, सेक्टर 62 राउंडअबाउट के साथ ही ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर चौक, परी चौक, दादरी और कई ऐसे स्थानों पर चलाया गया, जहां यातायात नियमों का उल्लंघन काफी ज्यादा होता है।

पहले दिन बिना हेलमेट के चाला सबसे ज्यादा

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अभियान के पहले दिन यानी शनिवार 6 जुलाई को कुल 7406 ई-चालान काटे गए और 47 वाहनों को जब्त कर लिया गया। पहले दिन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन थे। इसमें 4630 चालान बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने पर काटे गए, जबकि 141 चालान ट्रिपल राइडिंग के लिए जारी हुए। 249 गाड़ियों के चालान सीट बेल्ट नहीं लगाने पर काटे गए।

रॉन्ग साइड और नौ पार्किंग के चालान

अभियान के पहले दिन नौ पार्किंग जोन में खड़ी 863 गाड़ियों के चालान काटे गए। यही नहीं रॉन्ग साइड यानी गलत दिशा में गाड़ी चलाने पर 563 लोगों के चालान काटे गए। लाल बत्ती यानी रेड लाइट जंप करने वाले 216 वाहनों के चालान काटे गए, नंबर प्लेट में गड़बड़ी पाए जाने पर 186 वाहन मालिकों को चालान जारी किए गए। वायु प्रदूषण नियमों का उल्लंघन करने पर 77, बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर 55 और ध्वनि प्रदूषण के नियमों के तहत 49 लोगों को चालान जारी किए गए। कुल 333 चालान अन्य ट्रैफिक नियमों को न मानने पर जारी किए गए।

दूसरे दिन 4952 चालान

ट्रैफिक पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी दी कि अभियान के दूसरे दिन रविवार 7 जुलाई को कुल 4952 ई-चालान काटे गए और 39 वाहनों को जब्त किया गया। रविवार को भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों में सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन थे और सबसे ज्यादा 3630 चालान बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने पर काटे गए। मोटरसाइकिल-स्कूटर पर ट्रिपल राइडिंग के मामले में 87 वाहनों के चालान काटे गए और 19 चालान गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर जारी किए गए।

सीट बेल्ट नहीं पहनने पर 103 चालान

नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने पर 431 वाहनों को चालान जारी हुए, जबकि गलत दिशा में यानी रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने पर 202 लोगों के चालान काटे गए। बिना सीट बेल्ट पहने गाड़ी चलाने पर 103, यहीं नहीं 96 ऐसी गाड़ियों के चालान काटे गए हैं, जिन्होंने रेड लाइट जंप की। 77 वाहनों के नंबर प्लेट में गड़बड़ी के चलते चालान काटे गए और 55 लोगों के चालान बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर काटे गए। 42 चालान एयर पॉल्यूशन और 27 नॉइस पॉल्यूशन यानी ध्वनि प्रदूषण फैलाने पर काटे गए।
रविवार को 183 चालान विभिन्न नियमों के उल्लंघन के लिए काटे गए। DCP (यातायात) अनिल कुमार यादव ने बताया कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर सड़क सुरक्षा में सुधार और सुचारू यातायात प्रवाह बनाए रखने के लिए यह दो दिवसीय अभियान चलाया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited