Noida Traffic Advisory: आज दलित प्रेरणा स्थल की ओर झेलना पड़ेगा जाम, इन रास्तों का करें इस्तेमाल
Noida Traffic Advisory: नोएडा में आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंतकी के चलते ट्रैफिक पुलिस ने यातायात एडवाइजरी जारी की है। सोमवार को दलित प्रेरणा स्थल में कई आयोजन होने और बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। ऐसे में आज इस जगह के आसपास के रास्तों से होकर न निकलें।

सांकेतिक फोटो
Noida Traffic Advisory: संविधाननिर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की सोमवार को जयंती है। इस अवसर पर नोएडा सेक्टर-95 स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल में कई तरह के आयोजन होंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों के यहां आने की संभावना है। जिसके कारण यातायात भी प्रभावित हो सकता है। जिस देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है।
दलित प्रेरणा स्थल की ओर से न जाएं
नोएडा में आज दलित प्रेरणा स्थल पर जनसभा, शोभा यात्रा समेत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस वजह से यहां बड़ी संख्या में लोग आएंगे, जिसके कारण जाम लगने के आसार हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी की है। सोमवार को दिल्ली आने-जाने के लिए राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल की ओर से होकर न निकलें, वरना जाम में फंस सकते हैं। इस दौरान वाहन चालक वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। डीसीपी यातायात लखन यादव ने बताया कि दलित प्रेरणा स्थल के सामने ट्रैफिक जाम लगते ही रूट डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें - पटना मेट्रो की उल्टी गिनती शुरू! जानें कितना होगा किराया, इस दिन से मिलेगा सफर का आनंद
इन जगहों पर रहेगा रूट डायवर्जन
- परी चौक से दिल्ली की ओर जाने वाले रास्ते पर यातायात का दबाव बढ़ने परी चौक से होकर आने वाले व्यवसायिक और बड़े वाहनों को चरखा गोलचक्कर सेक्टर 94 से होते हुए कालिंदी कुंज से दिल्ली आएंगे।
- महामाया फ्लाईओवर से डीएनडी औरचिल्ला की ओर जाने वाले रास्ते पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ने परपरी चौक से होकर आने वाले वाहनों को महामाया फ्लाईओवर के सेक्टर 37 की तरफ से चढ़ने वाले लूप से होकर बॉटेनिकल गार्डन बस अड्डे की ओर से होकर भेजा जाएगा।
- महामाया फ्लाईओवर से डीएनडी और चिल्ला की ओर जाने वाले रास्तें पर यातायात का दबाव बढ़ने पर दलित प्ररेणा स्थल गेट नंबर 2 (बर्ड फिडिंग प्वाईंट) से सेक्टर 18 की तरफ चढ़ने वाले लूप (फिल्म सिटी फ्लाईओवर) से होकर सेक्टर 18, अट्टापीर चौक से होते हुए रजनीगंधा चौक की तरफ आगे रवाना किया जाएगा।
- जीआईपी, सेक्टर 18 अंडरपास की ओर से फिल्मसिटी फ्लाईओवर होते हुए दलित प्ररेणा स्थल की तरफ उतरने वाले लूप की शुरुआत से वाहनों को फिल्मसिटी फ्लाईओवर के नीचे स्थित यूटर्न से सेक्टर 18, अट्टापीर चौक से रजनीगंधा चौक की तरफ आगे रवाना किया जाएगा।
- मयूर विहार और चिल्ला से परी चौक की ओर जाने वाले रास्ते पर डीएनडी फ्लाईओवर के नीचे से फिल्मसिटी फ्लाईओवर तक ट्रैफिक बढ़ने पर चिल्ला से होकर आने वाले वाहन सेक्टर 15 एव 14 ए फ्लाईओवर से होते हुए सेक्टर 15 सिग्नल लाइट की ओर से डायवर्ट किए जाएंगे। इन वाहनों को रजनीगंधा चौक से आगे अपने गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा।
बसपा के कार्यकर्ता दलित प्रेरणा स्थल आएंगे
डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को 6 जिलों के कार्यकर्ता दलित प्रेरणा स्थल पर आएंगे। जिलाध्यक्ष लखमी सिंह ने बताया कि आज बड़ी संख्या में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता और अनुयायी शामिल होंगे। ये लोग डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रंद्धाजलि देंगे। साथ ही यहां पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

इंटेलिजेंस की चूक! सपा सांसद के काफीले पर करणी सेना का हमला, कई गाड़ियां टकराईं; अखिलेश ने कहा साजिश

एक साल से फरार आयकर विभाग का कर्मचारी जबरन वसूली के मामले में हुआ गिरफ्तार

डीडवाना : कार में आग, जिंदा जलकर शख्स की मौत; कैसे हुआ हादसा?

रांची में मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में लगी आग, दम घुटने से एक की मौत; बचाए गए इतने लोग

MP के मंदसौर में कुएं में गिरी वैन, 10 लोगों के मौत की आशंका; 13 लोग थे सवार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited