Noida Traffic Advisory: नोएडा में बुधवार को जाम में फंस सकते हैं आप, घर से निकलने से पहले देखें ट्रैफिक एडवाइजरी
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की। बुधवार को घर से निकलने से पहले आप ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़ लें, नहीं तो जाम में फंस सकते हैं।
फाइल फोटो।
Noida Traffic Advisory: अगर आप नोएडा में रहते हैं, तो बुधवार यानी 17 अप्रैल को घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़ लें, नहीं तो आप जाम में फंस सकते हैं। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि नोएडा सेक्टर 18 से सेक्टर 61 तक एलिवेटेड मार्ग पर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा रि-सरफेसिंग (मरम्मत) का कार्य सात अप्रैल को शुरू किया गया था, जिसके दूसरा चरण में एलिवेटेड मार्ग पर एनटीपीसी सेक्टर 24 से सेक्टर 60 तक सरफेसिंग का कार्य किया जाना है।
ट्रैफिक पुलिस ने अलग-अलग रास्तों की सूची जारी की
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि दूसरे चरण के कार्य के तहत सेक्टर 18 से सेक्टर 61 की ओर जाने वाले एलिवेटेड मार्ग पर एनटीपीसी सेक्टर 24 से सेक्टर 60 तक यातायात का आवागमन बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि रि-सरफेसिंग कार्य प्रारम्भ होने के कारण एलिवेटेड मार्ग के यातायात का डायवर्जन किया गया। इसके लिए उन्होंने वैकल्पिक रास्तों की सूची जारी की है।
नोएडा सेक्टर 18 से एलिवेटेड मार्ग का प्रयोग कर सेक्टर 60 की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 18 से एलिवेटेड होकर सेक्टर 31, सेक्टर 25 लूप से नीचे उतरकर या एलिवेटेड रोड के नीचे से निठारी, सेक्टर 31, 25 चौक, एनटीपीसी चौक, गिझौड चौक होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
इसके साथ ही एनटीपीसी अंडरपास चौक से गिझौड चौक के मध्य यातायात का दबाव बढ़ने की स्थिति में यातायात एनटीपीसी अंडरपास से बायें टर्न कर एडोब चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा। गिझौड चौक से यूफ्लेक्स कंपनी सेक्टर 60 के मध्य यातायात का दबाव बढ़ने की स्थिति में गिझौड चौक से दायें टर्न कर होशियारपुर तिराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
यह भी पढ़ेंः Noida News: भू माफियाओं के खिलाफ नोएडा अथॉरिटी का बड़ा एक्शन, करोड़ों की जमीन अतिक्रमण मुक्त
इन रास्तों से होकर चलाएं वाहन
वहीं, अट्टापीर/राय रेजीडेंसी चौक से एलिवेटेड होकर जाने वाला यातायात डीएम चौक, जलवायु विहार, मोदी मॉल, एडोब चौक से सेक्टर 54 चौकी तिराहा होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा। इसके साथ ही डीएनडी से रजनीगंधा अंडरपास होकर सेक्टर चार और सेक्टर 19 से यू-टर्न कर राय रेजीडेंसी चौक से एलिवेटेड होकर जाने वाला यातायात स्टेडियम चौक, सेक्टर 12, 22, 56 तिराहा, सेक्टर 57 चौक होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।
फिल्म सिटी से सेक्टर 18/ एलिवेटेड मार्ग का प्रयोग कर जाने वाले वाहन, महामाया फ्लाई ओवर से पूर्व लेफ्ट टर्न कर सेक्टर 37, सिटी सेन्टर, होशियारपुर होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा। ग्रेटर नोएडा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से एलिवेटेड मार्ग का प्रयोग कर जाने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37, सिटी सेन्टर, होशियारपुर होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
यह भी पढ़ेंः गौतमबुद्ध नगर में बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए होम वोटिंग शुरू, जानें प्रोसेस
कालिन्दी बॉर्डर दिल्ली से सेक्टर 18/ एलिवेटेड मार्ग का प्रयोग कर जाने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37, सिटी सेन्टर, होशियारपुर होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा। 9- स्टेडियम चौक, मोदी मॉल / स्पाइस मॉल से डिग्री कॉलेज / शशि चौक की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 31, सेक्टर 25 चौक से लेफ्ट टर्न कर सर्विस रोड होकर एनटीपी / इस्कॉन मंदिर के सामने से यू-टर्न कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा। सेक्टर 60 से सेक्टर 18 तक एलिवेटेड मार्ग पर यातायात सुचारू रूप से चलता रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
दिल्ली के क्लबों-होटलों में इस उम्र के युवक नहीं पी सकेंगे शराब; बिना ID के नो एंट्री का फरमान; जानें क्या है रूल
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
Delhi Metro केबल चोरी मामला: इन हाईटेक चोरों ने DMRC को लगाया था चूना; ब्लू लाइन पर ठप हो गई थी मेट्रो सेवा
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, कई सुरक्षाकर्मी घायल
Deoria News: आतिशबाजी की चकाचौंध में बुझ गया घर का चिराग, बारात की खुशी में मासूम की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited