Noida में और बढ़ने वाली है ठंड! सर्दी के बीच शीत लहर का रहेगा सितम
Noida Weather Information: नोएडा में कोहरे की धुंध छाई हुई है। नए साल का वेलकम कड़ाके की ठंड के साथ हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी राहत नहीं मिलने वाली है। जनवरी के पहले सप्ताह में हड्डी कपाने वाली ठंड पड़ने के आसार हैं। आने वाले दिनों में शीतलहर का सितम जारी रहेगा।
नोएडा में जनवरी के पहले सप्ताह में दिखेगा शीतलहर का प्रकोप (फाइल फोटो)
- 2 और 3 जनवरी को शीतलहर चलने का अनुमान
- मौसम विभाग ने बूंदा-बांदी की भी जताई आशंका
- नए साल का स्वागत हुआ कड़ाके की ठंड के साथ
बता दें कि, कोहरे और सर्द हवा से मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। पूर्वी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड से तराई क्षेत्र तक कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, नोएडा का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
शीतलहर से होगा सामना
मिली जानकारी के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बर्फीली हवाओं का असर कुछ हद तक कम हुआ है। लेकिन कोहरे की चादर ने सब कुछ ही ढक रखा है। शीतलहर का असर नोएडा में देखने को मिल रहा है। आसमान में बादल भी नजर रहे हैं। क्षेत्रीय मौसम विभाग ने भी बूंदा-बांदी की संभावना व्यक्त की है। बारिश के बाद सर्दी और बढ़ सकती है। जनवरी के पहले सप्ताह में लोगों को कंपकंपाती ठंड का और अधिक सामना करना पड़ सकता है। नए साल के पहले दिन से ही कड़ाके की ठंड का सितम शुरू है। 2 और 3 जनवरी को शीतलहर चलने के आसार हैं।
इस वजह से बढ़ी है ठंड
नोएडा में रविवार सुबह से ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश हो या पूर्वांचल, धुंध का प्रकोप हर जगह जारी है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूर्व से आई ठंडी हवा ने नोएडा में तापमान को नीचे ला दिया है। बता दें कि, नोएडा में सुबह-शाम सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है। शनिवार को हल्की धूप भी नजर आई थी। धूप का असर ठंड पर नहीं पड़ा। आने वाले समय में नोएडा समेत पूरे उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने ठंड को लेकर चेतावनी भी जारी की है। नोएडा में फिलहाल ठंड को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने के आदेश है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Tamil Nadu Road Accident: तमिलनाडु में बड़ा सड़क हादसा, कार की टक्कर से 5 महिलाओं की मौत
Sambhal Conflict: संभल हिंसा की लपट पहुंची अमेठी! धारा 163 लागू; आकाश में नजर आ रहे ड्रोन
झारखंड के साहिबगंज में अवैध खनन मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, पत्थर कारोबारियों में मचा हड़कंप
Live Aaj Mausam Ka AQI 27 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): हरियाणा-राजस्थान की हवा में आया सुधार, जानें दिल्ली में कैसा है प्रदूषण का हाल
हिसार के लड़के ने एयरफोर्स की नौकरी छोड़ लोगों के घर शिफ्ट करने में हासिल की महारत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited