Noida Crime: फर्जी क्राइम ब्रांच का खौफ दिखाकर महिला से लाखों की साइबर ठगी, ऐसे फंसाया जाल में, मामला दर्ज
Gautam Budh Nagar Police: नोएडा में एक महिला से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। मुंबई क्राइम ब्रांच से खुद को बताकर महिला को डराया गया। इसके बाद खौफ दिखाकर महिला से ऑनलाइन 4 लाख 72 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। महिला ने पुलिस के पास मामला दर्ज करवाया है। पुलिस जांच में लग गई है |

- सेक्टर-20 के कोतवाली में महिला ने दर्ज कराया मामला
- मुंबई क्राइम ब्रांच के नाम पर बनाया ठगी का शिकार
- एक निजी कंपनी में काम करती है पीड़िता
बता दें कि, पुलिस की प्रारंभिक जांच में नाइजीरियन गिरोह के जालसाजों की ओर से घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है। लाखों रुपए ट्रांसफर करवाने के बाद जब आरोपितों ने और पैसे की मांग की तो महिला को शक हुआ। इसके बाद महिला ने प्रकरण की शिकायत नोएडा की सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस से की है।
ऐसे फंसाया जाल मेंमिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को दी गई शिकायत में सेक्टर-20 कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली स्वर्णिमा ने बताया है कि, उनके पास कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने कॉल किया था और उनके नाम से ताइवान से पार्सल आने की सूचना दी थी। थोड़ी ही देर बाद एक अन्य शख्स ने कॉल किया और पार्सल में ड्रग्स होने की बात कही। संबंधित व्यक्ति ने पीड़िता को क्राइम ब्रांच के अधिकारी से बात करने को कहा।
पूछताछ करने का दिखाया खौफसाइबर ठग की ओर से दिए गए नंबर पर महिला ने फोन किया तो फोन उठाने वाले व्यक्ति ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर होने की बात कही। इसके बाद उसने मनी लांड्रिंग और मादक पदार्थों की तस्करी के केस में फंसाने की धमकी दी। पीड़िता से कहा गया कि, ऑनलाइन वीडियो और स्काइप के जरिए पीड़ित महिला से अपराध शाखा के अधिकारी पूछताछ करेंगे। इसके साथ ही मनी लांड्रिंग और नशीले पदार्थ की तस्करी संबंधी धाराओं में केस भी दर्ज किया जाएगा। इससे बचने के लिए पीड़िता से पांच लाख रुपये की ठगों ने मांग की। 4 लाख 72 हजार रुपये की रकम ट्रांसफर करने के बाद भी महिला से और पैसे की मांग की गई। इसके बाद महिला ने शक होने पर इसकी शिकायत नोएडा के सेक्टर-20 की कोतवाली पुलिस से कर दी। महिला एक निजी कंपनी में कार्यरत है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

Free Dialysis: दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में मुफ्त 'डायलिसिस सेवा' होगी उपलब्ध !

आगरा मानव सुसाइड केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सास और साली गिरफ्तार; पत्नी-ससुर फरार

Delhi News: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की बढ़ीं मुश्किलें! राष्ट्रपति ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी के लिये दी मंजूरी

Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 'आशा किरण होम' में बच्चो के साथ मनाई 'होली'

Holi पर दिल्ली के ये इलाके रह जायेंगे 'प्यासे' झेलनी पड़ेगी 'पानी की किल्लत'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited