Noida News: गौतमबुद्धनगर के रहने वालों के लिए जरूरी खबर, तीनों प्राधिकरण में इस तारीख तक प्रभावित रहेगा कार्य, जानिए वजह

Gautam Budh Nagar News: गौतमबुद्धनगर के तीनों प्राधिकरणों में 14 फरवरी तक कामकाज प्रभावित रहेगा। तीनों प्राधिकरण के कई अधिकारियों की ड्यूटी लखनऊ में होने वाले यूपी इन्वेस्टर्स समिट में लगा दी गई है। यह सभी अधिकारी बहुत जल्द ही लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। इस वजह से प्राधिकरण के कार्यालयों में जाने वाली आम जनता को परेशानी उठानी पड़ सकती है।

गौतमबुद्धनगर की तीनों प्राधिकरण के कार्यालयों में 14 फरवरी तक काम नहीं हो सकेगा

मुख्य बातें
  • लखनऊ में यूपी इन्वेस्टर्स समिट में लगाई गई है प्राधिकरणों के अधिकारियों की ड्यूटी
  • 14 फरवरी तक तीनों प्राधिकरण में कार्य रहेगा प्रभावित
  • कार्यलयों में आम जनता को दिक्कतों का करना पड़ सकता सामना


Noida News: नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के कार्यालयों का काम आगामी 10 दिनों तक प्रभावित रहेगा। बता दें कि, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी इन्वेस्टर्स समिट का कार्यक्रम होने जा रहा है। यह कार्यक्रम लखनऊ में 10 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक चलने वाला है। इस कार्यक्रम में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के काफी अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।

बताया जा रहा है कि, एसीईओ से लेकर ओएसडी और वरिष्ठ प्रबंधक तक लखनऊ जाने वाले हैं। जिसकी वजह से आगामी करीब 10 दिनों तक तीनों प्राधिकरण का कामकाज प्रभावित होने वाला है। आम जनता को इससे परेशानी हो सकती है।

30 से अधिक अधिकारियों का लगी है ड्यूटीमिली जानकारी के अनुसार, अगले 48 घंटे के भीतर तीनों प्राधिकरण के अधिकारी लखनऊ के लिए रवाना होने वाले हैं। बताया ये भी जा रहा है कि, तीनों प्राधिकरण के करीब 30 अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लखनऊ के यूपी इन्वेस्टर्स समिट में लगाई गई है। ऐसे में अगर काफी जिम्मेदारियों को संभालने वाले अधिकारी और प्राधिकरण के कर्मचारी लखनऊ चले जाएंगे तो करीब 10 दिनों तक तीनों प्राधिकरण में कार्य प्रभावित हो जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि, ऐसे में कार्यालयों में अपने काम से आने वाली आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

End Of Feed