कालिंदी कुंज रोड पर बंद होगी गाड़ियों की आवाजाही, वजह भी जान लें

सावन महीने की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है महीने की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाएगी। कांवड़ यात्रा के लिए ट्रैफिक पुलिस और नोएडा प्राधिकरण द्वारा तैयारी की जा रही है। इस बीच कालिंदी कुंज रोड सात दिनों के लिए वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

कालिंदी कुंज रोड पर बंद होगी गाड़ियों की आवाजाही

श्रावण या सावन महीने की शुरुआत के साथ कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाएगी। कांवड़ यात्रा 22 जुलाई 2024 से शुरू होगी। इस बीच नोएडा प्राधिकरण और ट्रैफिक पुलिस ने कावड़ियों के लिए तैयारी शुरू कर दी है। प्राधिकरण द्वारा कांवड़ियों के लिए जगह-जगह बिजली व्यवस्था बेहतर की जाएगी। सड़कों का सुधार किया जाएगा। उनके लिए शिविर बनाएं जाएंगे। दूसरी तरफ ट्रैफिक पुलिस द्वारा 27 जुलाई से ओखला पक्षी विहार और कालिंदी कुंज के कुछ हिस्सों पर ट्रैफिक को प्रतिबंधित किया जाएगा। इस दौरान इस रास्ते पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

कालिंदी कुंज रोड रहेगा बंद

कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू होने वाली है। 24-25 जुलाई से नोएडा में कांवड़ियों का आना शुरू हो जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं। डीसीपी अनिल कुमार यादव का कहना है कि 27-28 जुलाई के आसपास नोएडा से होकर आगे जाने वाले कांवड़ियों की संख्या बढ़ने की संभावना है, ऐसे में ओखला पक्षी विहार और कालिंदी कुंज के एक रास्ते को ट्रैफिक के लिए बंद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कालिंदी कुंज से दिल्ली से नोएडा की तरफ दो रास्ते आते हैं, इसमें से एक रास्ते को पूरी तरह से बंद किया जाएगा। दूसरा रास्ते पर वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी। जिस रास्ते को बंद किया जाएगा, उस पर कांवड़िए नोएडा से दिल्ली की ओर जाएंगे। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

सड़क पार करने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती

चिल्ला बॉर्डर और कालिंदी कुंज रास्ते पर 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पुलिसकर्मी कांवड़ियों को सड़क पार करवाने के लिए ट्रैफिक को रोकने का कार्य करेंगे। इसके अलावा शहर के अन्य स्थानों और रास्तों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार गश्त की जाएगी।

End Of Feed