Parthala Flyover : पर्थला फ्लाईओवर को लेकर सामने आया ये अपडेट, जानिए- किस तारीख से फर्राटा भरेंगे वाहन

Parthala Flyover : नोएडा प्राधिकरण के एक प्रेस नोट में कहा गया है कि सीईओ ने अधिकारियों को 10 जून तक सिविल कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। निर्देशों के अनुसार, अधिकारी 30 जून तक फ्लाईओवर रोटरी भी बनाएंगे।

पर्थला फ्लाईओवर।

Parthala Flyover : नोएडा और ग्रेटर नोएडा की जनता के लिए पर्थला फ्लाईओवर 13 जून को खुल सकता है। इससे दोनों क्षेत्रों की दूरी बेहद कम हो जाएगी और लोगों के समय में काफी बचत होगी। शनिवार को नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्‍वरी ने इसका निरीक्षण कर शेष बचे काम में तेजी लाने के आदेश दिए। सबसे ज्‍यादा ध्‍यान देने योग्‍य बात ये है कि, फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रेसवे, नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट लिंक रोड, दिल्ली या नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीच यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। अथॅारिटी के कई अधिकारियों ने कहा कि परियोजना लगभग पूरी हो चुकी है, लेकिन लगभग 10 दिनों का काम बाकी है।

10 दिन में पूरा होगा काम

नोएडा प्राधिकरण के एक प्रेस नोट में कहा गया है कि सीईओ ने अधिकारियों को 10 जून तक सिविल कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। निर्देशों के अनुसार, अधिकारी 30 जून तक फ्लाईओवर रोटरी भी बनाएंगे। शनिवार को, पार्थला फ्लाईओवर को अंतिम रूप देने के लिए कई मजदूर कार्य कर रहे थे और वहीं पर ही एक बोर्ड भी लगा हुआ था, जिसमें लिखा था कि- पार्थला सेतु। बता दें कि, जिस जगह पर रोटरी लगेगी वहां मजदूर झाडू लगा रहे थे। नोएडा प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक श्रीपाल भाटी ने कहा है कि, सिविल कार्य लगभग पूरा हो गया है। हमने सफलतापूर्वक परीक्षण भी किया, जब वाहन सुचारू रूप से चले। सीईओ ने हमें 10 दिनों में काम पूरा करने के लिए कहा। फ्लाईओवर 10 में खुल सकता है। हालांकि, उद्घाटन की तारीख पर कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका है।

End Of Feed