अब फर्राटे से पर्थला फ्लाइओवर का करिए इस्तेमाल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन
Parthala Flyover Inauguration: सीएम योगी आदित्यनाथ सिग्ननेचर ब्रिज के नाम से मशहूर पर्थला फ्लाइओवर का उद्घाटन किया। इसके साथ ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा को और कई सौगात भी दी।
पर्थला फ्लाइओवर को नोएडा प्राधिकरण ने बनाया है।
Parthala Flyover Inauguration: पर्थला फ्लाइओवर( Signature Bridge रविवार को जनता के लिए खोल दिया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) ने इसका उद्घाटन किया। पर्थला फ्लाइओवर के साथ साथ वो कई और तोहफा भी जनता को दिए। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नोएडा ग्रेटर नोएडा के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम किया जा रहा है। दिल्ली से सटे होने की वजह से इसका विकास होना जरूरी है। नोएडा की पहचान आज राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी है। बता दें कि कई डेडलाइन बीत जाने के बाद सिग्नेचर ब्रिज का काम मई के आखिरी हफ्ते में खत्न हुआ और जनता को इसके उद्घाटन का इंतजार था। जून के पहले सप्ताह में सैकड़ों की संख्या में अनौपचारिक तौर से इस ब्रिज पर यात्रा की।
2.5 साल पहले हुई थी शुरुआत
पर्थला फ्लाईओवर परियोजना 24 दिसंबर, 2020 को शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना था। वर्तमान में, पर्थला यातायात चौराहा भारी यातायात भीड़ का सामना करता है। रुपये के बजट से छह लेन, 697 मीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण। 80.54 करोड़ का लक्ष्य पर्थला चौक जंक्शन पर सिग्नल की भीड़ को खत्म करना है।फ्लाईओवर के निर्माण का निर्णय इस खंड का उपयोग करने वाले पीक आवर्स के दौरान लगभग 18 हजार मोटर चालकों की भारी भीड़ के कारण किया गया था। नोएडा प्राधिकरण के ट्रैफिक सेल द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण से पता चला है कि लगभग 1.25 लाख यात्री प्रतिदिन इस मार्ग का उपयोग करते हैं, जिससे पर्थला चौक पर भीड़भाड़ होती है, जहां मास्टर प्लान-III सड़क फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रेसवे को काटती है।
सेक्टर 121, 122, गढ़ी चौखंडी और आसपास के इलाकों के निवासियों को लंबे समय से पीक आवर्स के दौरान भारी ट्रैफिक जाम के कारण होने वाली दैनिक असुविधाओं का सामना करना पड़ा है। अगले महीने पर्थला फ्लाईओवर के खुलने से यातायात की भीड़ से राहत मिलने और इन निवासियों के लिए आवागमन के अनुभव में उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है।कनेक्टिविटी बढ़ाने और यातायात चुनौतियों का समाधान करने के लिए नोएडा प्राधिकरण की पहल बुनियादी ढांचे को उन्नत करने और क्षेत्र में यात्रियों की बढ़ती संख्या के लिए एक निर्बाध यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
ललित राय author
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited