अब फर्राटे से पर्थला फ्लाइओवर का करिए इस्तेमाल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन

Parthala Flyover Inauguration: सीएम योगी आदित्यनाथ सिग्ननेचर ब्रिज के नाम से मशहूर पर्थला फ्लाइओवर का उद्घाटन किया। इसके साथ ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा को और कई सौगात भी दी।

पर्थला फ्लाइओवर को नोएडा प्राधिकरण ने बनाया है।

Parthala Flyover Inauguration: पर्थला फ्लाइओवर( Signature Bridge रविवार को जनता के लिए खोल दिया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) ने इसका उद्घाटन किया। पर्थला फ्लाइओवर के साथ साथ वो कई और तोहफा भी जनता को दिए। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नोएडा ग्रेटर नोएडा के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम किया जा रहा है। दिल्ली से सटे होने की वजह से इसका विकास होना जरूरी है। नोएडा की पहचान आज राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी है। बता दें कि कई डेडलाइन बीत जाने के बाद सिग्नेचर ब्रिज का काम मई के आखिरी हफ्ते में खत्न हुआ और जनता को इसके उद्घाटन का इंतजार था। जून के पहले सप्ताह में सैकड़ों की संख्या में अनौपचारिक तौर से इस ब्रिज पर यात्रा की।

2.5 साल पहले हुई थी शुरुआत

End Of Feed