Parthala Flyover को लेकर गुड न्यूज: नोएडा अथॉरिटी ने बताया आम लोगों के लिए कब खुलेगा पुल, जानें- क्या है अपडेट

Parthala Flyover Latest Update in Hindi: प्राधिकरण ने यह भी बताया कि 31 मई तक यह प्रोजेक्ट इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएगा और वे इसे अगले महीने में किसी भी ओपन कर सकते हैं। हालांकि, पर्थला फ्लाईओवर की ओपनिंग के बाद नोएडा अथॉरिटी इसके सुंदरीकरणके काम को जारी रखेगी।

Parthala Flyover, Noida, Greater Noida

पर्थला फ्लाईओवर। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Parthala Flyover Latest Update in Hindi: उत्तर प्रदेश में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। ऐसा इसलिए, क्योंकि जून महीने में पर्थला फ्लाईओवर को आमजन के लिए खोलने को लेकर नोएडा अथॉरिटी काम कर रही है। पुल से जुड़ा काम पूरा किए जाने की आखिरी तारीख 31 मई है, जिसके खुलने के बाद फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबद एक्सप्रेस पर पर्थला का इंटरसेक्शन हजारों लोगों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट लिंक रोड और एफएनजी पर सफर करने में सहूलियत देगा।

गौतमबुद्धनगर में जरा बचके! ट्रैफिक पुलिस ने चिन्हित किए 15 ब्लैक स्पॉट, जानिए किन जगहों पर हैं ये ब्लैक स्पॉट

अथॉरिटी के डिप्टी जनरल मैनेजर श्रीपाल भाटी ने इस बारे में अंग्रेजी अखबार 'हिंदुस्तान टाइम्स' को बताया- हमने फ्लाईओवर से जुड़ा प्रमुख काम पूरा कर लिया है और हम आने वाले कुछ दिनों में इसकी फिनिशिंग का काम पूरा करेंगे। हमारे सामने सभी छोटे टास्क्स को पूरा करने की एक डेडलाइन है, जिसमें हमें टाई बीम की शटरिंग को हटाना होगा, काले रंग के बगैर कई इलाकों को पेंट करना होगा और ईंटों से जुड़ा काम कराना होगा। हम इसे इस साल जून के पहले हफ्ते में आम लोगों के लिए खोल सकते हैं।

भाटी के मुताबिक, "ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गाजियाबाद, हापुड़ या फिर स्थानीय लोगों के लिए इस फ्लाईओवर को खोलने के बाद उनका सफर सरल हो जाएगा। हम फ्लाईओवर के नीचे गोल चक्कर के पास सुंदरीकरण को लेकर जोर देंगे। हम वहां पर हॉर्टिकल्चर वर्क भी करेंगे, ताकि वह देखने में और अच्छा लगे। ये सारा काम लोगों के आवागमन के दौरान किया जा सकेगा।"

प्राधिकरण ने यह भी बताया कि 31 मई तक यह प्रोजेक्ट इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएगा और वे इसे अगले महीने में किसी भी ओपन कर सकते हैं। हालांकि, पर्थला फ्लाईओवर की ओपनिंग के बाद नोएडा अथॉरिटी इसके सुंदरीकरणके काम को जारी रखेगी।

पर्थला फ्लाईओवरः जानें- एक नजर में
  • छह लेन का ब्रिज
  • 697 मीटर लंबा
  • नोएडा-ग्रेनो वेस्ट रूट पर
  • 80.54 करोड़ का बजट
  • सेक्टर 121, 122, गढ़ी चौखंडी और आसपास के लोगों को समस्या होती थी
  • मकसदः पर्थला चौक जंक्शन सिग्लन फ्री बने।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited