ग्रेटर नोएडा की सोसायटियों में अचानक बीमारी की लहर, अब तक सैकड़ों लोग बीमार, इस वजह से बिगड़ रही हालत
Contaminated Water in Greater Noida Society: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में गंदा पानी लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। बड़ी संख्या में लोग दूषित पानी से बीमार हो रहे हैं। खासतौर पर अरिहंत गार्डन और इको विलेज वन के निवासी गंदे पानी से बीमार हुए हैं। यहां पानी में खतरनाक कीटाणु पाए गए हैं। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बिल्डर्स को नोटिस भेजा है और बीमार लोगों की मदद के लिए कैंप भी लगाया है।



सांकेतिक फोटो
Contaminated Water in Greater Noida Society: ग्रेटर नोएडा की सोसायटियों में अचानक बीमारियों की लहर आ गई है। जिसकी वजह दूषित पानी है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में गंदा पानी पीने से कई लोग बीमार हुए हैं। लोगों कोपेट में दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत हो रही है। जिसके कारण कई लोगों को अस्पताल जाना पड़ा है। पानी में खतरनाक बैक्टीरिया पाए जाने से लोगों में डर फैल गया है। सैकड़ों लोगों के बीमार पड़ने से प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है और बिल्डर्स को नोटिस भी भेजा है। प्रशासन ने बीमार लोगों के लिए कैंप भी लगाए हैं।
इन सोसायटियों में जांच में लोग हो रहे बीमार
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में दूषित पानी से हड़कंप मच गया है। सैकड़ों लोगों के बीमार होने से पानी को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है। गंदे पानी के कारण मुख्य तौर पर अरिहंत गार्डन, इको विलेज वन, हवेलियां वेलेनिसिया और पंचशील हाईनिस सोसाइटी के निवासी बीमार हो रहे हैं। पानी की जांच में अरिहंत गार्डन में कोलीकॉर्म और इको विलेज 1 में ई-कोलाई पाया गया है। साथ ही पानी के पाइप कई जगह से टूटे भी मिले हैं। जिसके कारण पानी में गदंगी की मिलावट हो रही है।
लापरवाही साबित होने पर होगी सख्त कार्रवाई
गंदे पानी की वजह से 50 से अधिक लोग बीमार हो चुके हैं। यह संख्या और बढ़ती जा रही है। लोगों को पेट में दर्द, उल्टी और दस्त की समस्याएं हो रही हैं। बीमार लोगों की मदद के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और बिसरख स्वास्थ्य केंद्र ने कैंप भी लगाए हैं। प्रशासन ने बिल्डर्स को नोटिस भी भेजा है। इस मामले में अगर लापरवाही साबित होती है, तो उनपर जुर्माना लगाया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोसाइटी के लोग प्रशासन से गंदे पानी की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
फीस बढ़ोतरी का विरोध करना पड़ा भारी, प्राइवेट स्कूल ने पैरेंट्स को भेजा 2.15 करोड़ का नोटिस
आज का मौसम, 17 April 2025 IMD Weather Forecast LIVE: कहीं हीटवेव का अलर्ट, कहीं होगी बेमौसम बारिश, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
वाराणसी गैंगरेप मामले में आया नया मोड़, आरोपियों के परिजनों ने सौंपा ज्ञापन, गठित हुई SIT
गाजियाबाद की वेव सिटी के विकास कार्यों में बाधा पहुंचाने की बात आई सामने; बाहरी किसान नेताओं पर लगे आरोप
Arrah Murder: बदमाशों ने ऑटो चालक को उतारा मौत के घाट, 6 गोलियों से छलनी कर ली जान
12.7 इंच डिस्प्ले और 4 JBL स्पीकर वाला टैबलेट भारत में लॉन्च, कीमत सिर्फ इतनी...
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल पर लगा जुर्माना, जानिए किस गलती की मिली सजा
Deewaniyat: सोनम बाजवा संग हर्षवर्धन राणे ने शुरू की फिल्म की शूटिंग, बड़े परदे पर दिखेगी रोमांटिक केमिस्ट्री
कूड़ेदान से निकालकर खाया खाना...दाने-दाने के लिए रही मोहताज, कॉमेडी से ऐसा चमका सितारा की बनी करोड़ों की मालकिन
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स फैंस के लिए गुड न्यूज, इस दिन वापसी करेंगे फाफ डुप्लेसी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited