Noida में 8 साल के मासूम पर पिटबुल डॉग ने किया हमला, कुत्ते का मालिक गिरफ्तार

नोएडा के सोरखा गांव में एक 8 साल के मासूम पर पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया। बच्चे को पिटबुल डॉग ने काटकर घायल कर दिया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बच्चे की मां की शिकायत पर कुत्ते के मालिक को अरेस्ट कर लिया है।

पिटबुल डॉग (फोटो साभार - ट्विटर)

Noida Dog Attack: नोएडा में कुत्तों ने आतंक मचाया हुआ है, यहां आए दिन कुत्तों के काटने के मामले सामने आते रहते हैं। नोएडा में पालतु कुत्ते के हमले का ताजा मामला सामने आया है। जहां पिटबुल डॉग ने एक 8 साल के बच्चे पर हमला किया है। जिससे बच्चा घायल हो गया। यह घटना सोरखा गांव की है। जहां पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने एक बच्चे को काटकर जख्मी कर दिया। जिसे घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बच्चे की मां ने थाना 113 में कुत्ते के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने कुत्ते के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed