नोएडा के डूब इलाकों के 45 हजार परिवारों की जिंदगी में क्या जलेगी 'बत्ती', हो रहा है मंथन
नोएडा में डूब क्षेत्र में रहने वालों को बिजली की सुविधा देने की प्लानिंग है। इसके लिए 4 सितंबर बुधवार को ऑनलाइन बैठक में प्रस्ताव भी रखा गया है। अगर बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो जल्द ही बिजली कनेक्शन की दिए जाने की शुरूआत की जाएगी-
डूब क्षेत्र में रहने वालों को जल्द मिलेगी बिजली
- डूब क्षेत्र में बिजली कनेक्शन
- 45 हजार परिवारों का सपना होगा साकार
- 4 सितंबर को ऑनलाइन बैठक
Noida: नोएडा में डूब क्षेत्र में रहने वाले लोगों को जल्द ही बिजली की सुविधा देने की प्लानिंग की जा रही है। जिससे 45 हजार परिवारों का बिजली कनेक्शन मिलने का सपना साकार हो जाएगा। इसके लिए बुधवार को प्रमुख सचिव के साथ मिटिंग की जा रही है। इस ऑनलाइन बैठक में डूब एरिया में बिजली कनेक्शन को लेकर गंभीर चर्चा की जाएगी। प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही बिजली कनेक्शन की शुरू कर दिए जाएंगे। डूब क्षेत्र में चोटपुर, छिजारसी, बहलोलपुर, सोरखा, कुलेसरा और हल्दीनी जैसे कई कलोनियां आती हैं। ये लोग पैसे देकर भी ठेकेदारों से चोरी की बिजली की मांग कर रहे हैं। लेकिन, 4 सितंबर में होने वाली ऑनलाइन बैठक के सफर होने पर इन लोगों को बिजली की मांग पूरी हो जाएगी।
4 सितंबर को होगी ऑनलाइन मिटिंग
अगर 4 सितंबर को बैठक सफल होती है तो कैबिनेट में जल्द प्रस्ताव भेजा जाएगा। फिर प्रस्ताव को स्वीकृत मिलते ही डूब क्षेत्र में कनेक्शन देना शुरू कर दिए जाएगा। इससे बिजली चोरी होने से तो बचेगी ही साथ में निगम को राजस्व का भी लाभ होगा। कॉलोनियों के ठेकेदारों द्वारा भी बिजली चोरी पर रोक लग जाएगी। बता दें कि अरसे से डूब क्षेत्र में बिजली कनेक्शन की मांग की जा रही है। इसके लिए डूब क्षेत्र में रहने वाले लोग प्रदर्शन के अलावा रखेशल मीडिया पर भी मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- ये इश्क नहीं आसान... बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, मोहल्ले वालों ने चोर समझकर कूटा
2018 में उठाया गया था मुद्दा
ऊर्जा मंत्री और अन्य उच्चाधिकारियों से भी ये लोग कई बार बिजली की मांग कर चुके हैं। शहर के जनप्रतिनिधियों से भी डूब क्षेत्र में बिजली कनेक्शन की मांग कर रहे हैं। इसके लिए लोगों ने मिलकर जनप्रतिनिधियों के आयासों का भी घेराव तक किया गया है। ऊर्जा मंत्री से भी पहली बार 30 जून 2018 को बिजली हेल्प डेस्क का शुभारंभ पर यह मुद्दा उठाया गया था। वहीं, दूब क्षेत्र में जल्द बिजली कनेक्शन देने के लिए शहर के विधायक पंजक सिंह भी दो बार लिखित और कई बार मौखिक भी मांग कर चुके हैं।
54 हजार परिवार को मिलेगी बिजली
आपको बता दें कि डूब क्षेत्र में चोटपुर, छिजारसी, बहलोलपुर, सोरखा, कुलेसरा और हल्दीनी आदि गांवों की कॉलोनियां आती है। इन कॉलोनियों में 45 हजार से अधिक संख्या में परिवार रह रहे हैं। ये लोग कॉलोनी के ठेकेदार को निर्धारित तथ राशि देकर चोरी की बिजली का प्रयोग कर रहे हैं। उपभोक्ता बिजली अधिकारी और ठेकेदारों की मिलीभगत की शिकायतें सोशल मीडिया के अलावा लिखित में पादर कॉरपोरेशन के उच्चाधिकारियों से कर रहे हैं। की जाएगी।
ये भी जानें- गाजियाबाद में डरावनी वारदात, चलती कार में गर्भवती महिला से गैंगरेप; मामला दर्ज
डूब क्षेत्र में बसे लोगों को बिजली कनेक्शन
कॉलोनियों में डूब में कनेक्शन देने के लिए चार सितंबर को प्रमुख सचिव के साथ ऑनलाइन बैठक होगी। उम्मीद है कि कुछ सकारात्मक पहल हो सके और कुछ शर्तों पर डूब क्षेत्र में बसे लोगों को कनेक्शन मिल सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
Live Aaj Mausam Ka AQI 27 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): हरियाणा-राजस्थान की हवा में आया सुधार, जानें दिल्ली में कैसा है प्रदूषण का हाल
आज का मौसम, 27 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली में गुलाबी ठंड बरकरार, इन राज्यों में आज कोहरे-बारिश का अलर्ट
दिल्ली में पॉल्यूशन घोंट रहा दम, इन शहरों की हवा भी प्रदूषित
Sambhal Violence: संभल में कब तक बंद रहेगा इंटरनेट? स्कूल-दुकान खुले; कब तक लौटेगा अमन चैन
मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ की संपत्ति कुर्क
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited