नोएडा के डूब इलाकों के 45 हजार परिवारों की जिंदगी में क्या जलेगी 'बत्ती', हो रहा है मंथन

नोएडा में डूब क्षेत्र में रहने वालों को बिजली की सुविधा देने की प्लानिंग है। इसके लिए 4 सितंबर बुधवार को ऑनलाइन बैठक में प्रस्ताव भी रखा गया है। अगर बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो जल्द ही बिजली कनेक्शन की दिए जाने की शुरूआत की जाएगी-

डूब क्षेत्र में रहने वालों को जल्द मिलेगी बिजली

मुख्य बातें
  • डूब क्षेत्र में बिजली कनेक्शन
  • 45 हजार परिवारों का सपना होगा साकार
  • 4 सितंबर को ऑनलाइन बैठक
Noida: नोएडा में डूब क्षेत्र में रहने वाले लोगों को जल्द ही बिजली की सुविधा देने की प्लानिंग की जा रही है। जिससे 45 हजार परिवारों का बिजली कनेक्शन मिलने का सपना साकार हो जाएगा। इसके लिए बुधवार को प्रमुख सचिव के साथ मिटिंग की जा रही है। इस ऑनलाइन बैठक में डूब एरिया में बिजली कनेक्शन को लेकर गंभीर चर्चा की जाएगी। प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही बिजली कनेक्शन की शुरू कर दिए जाएंगे। डूब क्षेत्र में चोटपुर, छिजारसी, बहलोलपुर, सोरखा, कुलेसरा और हल्दीनी जैसे कई कलोनियां आती हैं। ये लोग पैसे देकर भी ठेकेदारों से चोरी की बिजली की मांग कर रहे हैं। लेकिन, 4 सितंबर में होने वाली ऑनलाइन बैठक के सफर होने पर इन लोगों को बिजली की मांग पूरी हो जाएगी।
4 सितंबर को होगी ऑनलाइन मिटिंग
अगर 4 सितंबर को बैठक सफल होती है तो कैबिनेट में जल्द प्रस्ताव भेजा जाएगा। फिर प्रस्ताव को स्वीकृत मिलते ही डूब क्षेत्र में कनेक्शन देना शुरू कर दिए जाएगा। इससे बिजली चोरी होने से तो बचेगी ही साथ में निगम को राजस्व का भी लाभ होगा। कॉलोनियों के ठेकेदारों द्वारा भी बिजली चोरी पर रोक लग जाएगी। बता दें कि अरसे से डूब क्षेत्र में बिजली कनेक्शन की मांग की जा रही है। इसके लिए डूब क्षेत्र में रहने वाले लोग प्रदर्शन के अलावा रखेशल मीडिया पर भी मांग कर रहे हैं।
End Of Feed