Noida News: होली पर गौतमबुद्धनगर प्रशासन अलर्ट! जानिए क्या है इस बार की स्पेशल तैयारी

Gautam Budh Nagar Police: गौतमबुद्धनगर का पुलिस प्रशासन होली पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह तैयार है। होली पर अराजकता फैलाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम में सीसीटीवी के जरिए चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखेगी। होली की पूर्व संध्या से ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई जगहों पर प्रशासन की ओर से बैरिकेडिंग कर दी जाएगी।

Noida News

गौतमबुद्धनगर पुलिस होली के पर्व पर अराजकता फैलाने वालों पर करेगी कार्रवाई (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • गौतमबुद्धनगर में 46 स्थानों पर की गई बैरिकेडिंग
  • कंट्रोल रूम में सीसीटीवी से निगरानी के लिए बढ़ाई गई पुलिसकर्मियों की संख्या
  • शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Gautam Budh Nagar Administration: गौतमबुद्धनगर पुलिस होली को लेकर अलर्ट मोड पर है। होली पर सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाए रखने के लिए मुख्य चौराहों पर लगे सीसीटीवी की 24 घंटे निगरानी के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी बढ़ा दिए गए हैं। इसके अलावा 30 मुख्य चौराहों पर ब्रेथ एनालाइजर के साथ ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया जाएगा। आज की शाम से गौतमबुद्धनगर में मुख्य 46 स्थानों पर बैरिकेडिंग कर दी जाएगी।

डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि, होली के मौके पर हुड़दंगियों पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए सेक्टर-94 स्थित इंट्रीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) और कंट्रोल रूम में सीसीटीवी से 24 घंटे निगरानी के लिए 10 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। पुलिसकर्मी शिफ्ट बदल-बदलकर सीसीटीवी की निगरानी करेंगे। जिससे किसी तरह की अराजकता या हादसा होने पर ट्रैफिक पुलिस त्वरित कार्रवाई कर सकेगी।

इन जगहों पर की जाएगी क्रेन की व्यवस्थामिली जानकारी के अनुसार, 8 मार्च तक अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। मुख्य 30 जगहों पर ब्रेथ एनालाइजर के साथ पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने कहा कि, होली के दिन शराब पीने के बाद हुड़दंग करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा शहर में चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी बॉर्डर समेत सभी बॉर्डरों पर क्रेन की अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी, ताकि कोई हादसा होने पर जल्द से जल्द ट्रैफिक को क्लियर करने का काम किया जा सके।

संवेदनशील स्थानों पर होगा स्पेशल इंतजामडीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया है कि, पिछले कुछ सालों में होली खेलने में जिन स्थानों पर ज्यादा हादसे हुए हैं या वहां पर लोगों से ज्यादा शिकायत मिलती है। उन संवेदनशील स्थानों पर पीसीआर और पीआरवी को तैनात किया जाएगा। इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी सिविल पुलिस के संपर्क में रहेंगे और पल-पल की जानकारी परस्पर साझा करेंगे। डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि, मंगलवार शाम से जिले में करीब 46 स्थानों पर बैरिकेडिंग कर दी जाएगी। सबसे ज्यादा नोएडा ज़ोन में 20 स्थानों पर बैरिकेडिंग करने का प्लान है। सेंट्रल नोएडा में 15 स्थानों पर और ग्रेटर नोएडा में 11 स्थानों पर बैरिकेडिंग की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited