Noida News: नोएडा पुलिस की गिरफ्त में शातिर लुटेरे, बड़ी वारदात की कर रहे थे प्लानिंग
नोएडा पुलिस ने सोमवार को दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। लेटेरों के पास से चार सोने की चेन, लूटी गई सोने की चेन बेचकर प्राप्त किए 60 हजार रुपए, एक लूटा हुआ मोबाइल फोन, लूट में प्रयुक्त होने वाली मोटर साइकिल, दो देसी तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं-
नोएडा पुलिस की गिरफ्त में शातिर लुटेरे
Noida: नोएडा के सूरजपुर थाने की पुलिस ने सोमवार रात को एक सूचना के आधार पर दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से विभिन्न जगहों से लूटी हुई चार सोने की चेन, 60 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन, दो देसी तमंचे, कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त होने वाली मोटर साइकिल बरामद की है। इन बदमाशों ने लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बीती रात को थाना सूरजपुर पुलिस गश्त पर थी, तभी पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश मोटर साइकिल पर सवार होकर लूटपाट करने की नीयत से घूम रहे हैं।
पुलिस को बरामद लूट का सामान
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने भट्टा गोल चक्कर के पास से दीपक और श्यामवीर को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटी हुई चार सोने की चेन, लूटी गई सोने की चेन बेचकर प्राप्त किए 60 हजार रुपए, एक लूटा हुआ मोबाइल फोन, लूट में प्रयुक्त होने वाली मोटर साइकिल, दो देसी तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं।
ये भी जानें-Nalanda News: स्कूल में RO का पानी पीने से लड़की की मौत, 9 छात्राएं बीमार, पानी का सैंपल को जांच के लिए भेजा
लूट के मामले में गिरफ्तार दो बदमाश
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम दिया है। DCM सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बीती रात को थाना सूरजपुर पुलिस गश्त पर थी, तभी पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश मोटर साइकिल पर सवार होकर लूटपाट करने की नीयत से घूम रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited