आत्महत्या के इरादे से बिल्डिंग की 28वीं मंजिल पर चढ़ा युवक, वीडियों में देखें पुलिसकर्मियों ने कैसे बचाई जान
Noida Suicide Attempt: नोएडा में निर्माणाधीन गोदरेज टॉवर की 28वीं मंजिल पर एक युवक आत्महत्या करने के लिए चढ़ गया। पुलिसकर्मियों ने उसे अपनी बातों में उलझा लिया और सही समय पर उसे खींचकर जान बचा ली। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है।
पुलिसकर्मियों ने युवको को आत्महत्या करने से रोका
Suicide Attempt in Noida: नोएडा में पुलिस ने अपनी सूझबूझ से एक युवक को सुसाइड करने से बचा लिया। आत्महत्या करने के लिए युवक एक बिल्डिंग की 28वीं मंजिल पर चढ़ा था। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को समझाने का प्रयास किया और उसे अपनी बातों में उलझाकर उसकी जान बचा ली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
निर्माणाधीन गोदरेज टॉवर की 28वीं मंजिल पर चढ़ा युवक
यह घटना नोएडा के सेक्टर-43 में स्थित निर्माणाधीन गोदरेज टॉवर की है। जिसकी 28वीं मंजिल पर युवक आत्महत्या का प्रयास कर रहा था। पीआरवी 3831 पर तैनात पुलिसकर्मी मुख्य आरक्षी विवेक और मनोज कुमार ने युवको से बातचीत शुरू की। उन्होंने युवक को भावनात्मक रूप से संभाला और उसे सुसाइड करने से रोकने के लिए मनाने की कोशिश की।
युवक की काउंसलिंग कराई जा रही
पुलिसकर्मियों ने युवक को अपनी बातों में उलझा लिया। इसी दौरान युवक को सही समय पर खींचकर उसे आत्महत्या करने से रोक लिया और उसकी जान बचा ली। फिलहाल युवक की काउंसलिंग करवाई जा रही है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि युवक खुद की जान लेने की कोशिश क्यों कर रहा था। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों पुलिसकर्मियों की बहादुरी और सूझ-बूझ की बहुत तारीफ हो रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited