Polling Booth in Noida Societies News: Voting के लिए मिली छुट्टी से बन रहा Long Weekend, पहली बार हाईराइज सोसाइटियों में बूथ बनाकर मतदान बढ़ाने की कोशिश
Polling Booth in Noida highrise societies: कल यानी 26 अप्रैल को गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर भी मतदान है। लॉन्ग वीकेंड की वजह से मतदान का प्रतिशत कम न हो इसके लिए प्रशासन ने कई हाईराइज सोसाइटी में ही पोलिंग बूथ बनाए हैं। अब देखना होगा कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा की ऊंची बिल्डिंगों में रहने वाले लोग मतदान के लिए नीचे उतरते हैं या नहीं-
नोएडा में शुक्रवार को होगा मतदान
Polling Booth in Noida Societies News : Loksabha Election 2024 के दूसरे चरण में कल यानी शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसी चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर भी मतदान होगा, जिसमें गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट भी शामिल है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, जेवर जैसे शहर इसी गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के अंतर्गत आते हैं। जिले में मतदान की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। कल सुबह 7 बजे से साम 6 बजे तक जिले मतदान होगा। प्रशासन की चिंता लंबे वीकेंड को लेकर है, क्योंकि मतदान के दिन यानी शुक्रवार 26 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे में आज यानी गुरुवार शाम से रविवार रात तक तीन दिन का लंबा वीकेंड शुरू हो रहा है। ऐसे में कई लोग लंबे वीकेंड को दखते हुए घुमने का कार्यक्रम बना लेते हैं। अब देखना यह होगा कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा की हाईराइज सोसायटी में रहने वाले मतदाताओं का रुझान क्या रहता है। ये लोग मतदान में भाग लेकर लोकतंत्र को मजबूत करेंगे या तीन की की छुट्टी बनाने के लिए कहीं बाहर चले जाएंगे।
गौतमबुद्ध नगर की इन हाईराइज सोसायटी में करीब 4 से 5 लाख मतदाता रहते हैं। लंबे वीकेंड में कई लोगों ने बाहर घूमने का प्लान बना रखा है। जिला प्रशासन मतदान के लिए लगातार लोगों को जागरुक करने के लिए कई तरीके के जागरुकता प्रोग्राम चला चुका है।
ये भी पढ़ें - Lok Sabha Chunav 2024: नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और अलीगढ़ सहित दूसरे चरण में जानिए UP की 8 सीटों पर कौन हैं प्रत्याशी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के महागुन सोसायटी में रहने वाले भगवंत सिंह का कहना है कि उन्होंने आज शाम से ही पहाड़ों पर घूमने जाने का प्रोग्राम बना रखा है। उनके बच्चे की ऑनलाइन क्लासेस चल रही हैं और लंबा वीकेंड होने के चलते उन्हें भी छुट्टी मिल गई है। उनका कहना है कि उनके एक वोट डालने से क्या होगा। कुछ ऐसी ही सोच कई और लोगों की भी है। अब देखने वाली बात होगी कि इन बड़ी-बड़ी सोसाइटियों में रहने वाले लोग प्रशासन के जागरुकता कार्यक्रम के चलते कितनी संख्या में मतदान बूथ पर पहुंचते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष वर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन ने अपनी तरफ से पहली बार हाईराइज सोसायटी में बूथ बनाए हैं। जागरुकता कार्यक्रम अलग से चलाए जा रहे हैं। स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय में भी टीमें जाकर छात्रों को मतदान करने और अपने परिजनों और आसपास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए जागरुक कर रही हैं।
इसी कड़ी में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गौतमबुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने जूम ऐप के माध्यम से लगभग 200 विद्यालयों के प्रिंसिपल्स के साथ बैठक भी की। इस बैठक में सभी प्रिंसिपलों को निर्देशित किया गया कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा शैक्षिक दृष्टि से बहुत अग्रणी है। इसलिए स्कूल प्रिंसिपल/टीचर्स/कर्मचारीगण अधिक से अधिक वोटरों को मतदान के लिए प्रेरित करें तथा छात्रों के माध्यम से उनके पैरेंट्स को इस संबंध की शपथ/संकल्प कराएं कि वह अपने माता-पिता परिवार तथा आस-पड़ोस के सभी सदस्यों को वोट डालने के लिए कहें।
ये भी पढ़ें - Delhi-Mumbai Expressway से NCR के एक और शहर को जोड़ने की मांग!लाखों लोगों को होगा फायदा
इसके साथ साथ जागरुकता रैली का भी आयोजन किया गया है। स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में विभिन्न मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में बताया गया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत डोर-टू-डोर अभियान चलाकर घर-घर ‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व’ स्लोगन के स्टीकर चस्पा करते हुए घर के सभी सदस्यों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
मतदाताओं को जागरुक करने के लिए अभियान चलाकर मीडिया, सोशल मीडिया, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, एलईडी स्क्रीन, आरडब्ल्यूए तथा एनजीओ के माध्यम से स्वीप कार्यक्रम को लेकर शॉर्ट वीडियो का व्यापक स्तर पर प्रसार कराते हुए मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी अपनी-अपनी भागीदारी निभाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए 26 अप्रैल को वोट अवश्य डालें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ट्रांसजेंडर आइकन रामकली ने भी रैली निकालते हुए मतदाताओं को जागरुक किया है। ट्रांसजेंडर समुदाय ने यह सुनिश्चित किया कि वे भी देश के लोकतंत्र में समान भागीदारी रखते हैं व अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे। मतदान के दिन समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व अवश्य होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited