Polling Booth in Noida Societies News: Voting के लिए मिली छुट्टी से बन रहा Long Weekend, पहली बार हाईराइज सोसाइटियों में बूथ बनाकर मतदान बढ़ाने की कोशिश

Polling Booth in Noida highrise societies: कल यानी 26 अप्रैल को गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर भी मतदान है। लॉन्ग वीकेंड की वजह से मतदान का प्रतिशत कम न हो इसके लिए प्रशासन ने कई हाईराइज सोसाइटी में ही पोलिंग बूथ बनाए हैं। अब देखना होगा कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा की ऊंची बिल्डिंगों में रहने वाले लोग मतदान के लिए नीचे उतरते हैं या नहीं-

नोएडा में शुक्रवार को होगा मतदान

Polling Booth in Noida Societies News : Loksabha Election 2024 के दूसरे चरण में कल यानी शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसी चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर भी मतदान होगा, जिसमें गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट भी शामिल है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, जेवर जैसे शहर इसी गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के अंतर्गत आते हैं। जिले में मतदान की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। कल सुबह 7 बजे से साम 6 बजे तक जिले मतदान होगा। प्रशासन की चिंता लंबे वीकेंड को लेकर है, क्योंकि मतदान के दिन यानी शुक्रवार 26 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे में आज यानी गुरुवार शाम से रविवार रात तक तीन दिन का लंबा वीकेंड शुरू हो रहा है। ऐसे में कई लोग लंबे वीकेंड को दखते हुए घुमने का कार्यक्रम बना लेते हैं। अब देखना यह होगा कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा की हाईराइज सोसायटी में रहने वाले मतदाताओं का रुझान क्या रहता है। ये लोग मतदान में भाग लेकर लोकतंत्र को मजबूत करेंगे या तीन की की छुट्टी बनाने के लिए कहीं बाहर चले जाएंगे।

गौतमबुद्ध नगर की इन हाईराइज सोसायटी में करीब 4 से 5 लाख मतदाता रहते हैं। लंबे वीकेंड में कई लोगों ने बाहर घूमने का प्लान बना रखा है। जिला प्रशासन मतदान के लिए लगातार लोगों को जागरुक करने के लिए कई तरीके के जागरुकता प्रोग्राम चला चुका है।

End Of Feed